महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने रविवार को राहुल गांधी को बेवकूफ कहा है। वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी को लेकर ठाकरे ने राहुल पर यह निशाना साधा है।
उन्होंने राहुल के लिए कहा कि यू इडियट…! सावरकर पर बोलने के लिए आपकी हैसियत नहीं है। ठाकरे ने कहा कि सावरकर ने उस दौरान जो किया, वह उनकी ‘रणनीति’ का हिस्सा था।
दरअसल, 17 नवंबर को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि सावरकर अंग्रेजों का नौकर बने रहना चाहते थे। साथ ही डरकर माफी भी मांगी थी।
सावरकर, इंदिरा और नेहरू जैसे लोगों को बदनाम करना बंद करें
राज ठाकरे ने एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और भाजपा को सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अतीत के नेताओं और दिग्गजों पर लड़ने का अब कोई मतलब नहीं है। सावरकर, इंदिरा और पंडित नेहरू जैसे हमारे नेताओं की विरासत को बदनाम करना बंद करें। इन लोगों ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी है। सभी के कुछ न कुछ पॉजिटिव और निगेटिव पहलु होते हैं। हमें अब उन पर टिप्पणी नहीं करना चाहिए। देश में फिलहाल बेरोजगारी और सुरक्षा जैसे कई मुद्दे हैं, जिनके लिए लड़ना चाहिए।
भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में 17 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें उन्होंने मीडिया को एक चिट्ठी दिखाई थी। उन्होंने कहा था कि सावरकर ने ये चिट्ठी अंग्रेजों को लिखी थी। उन्होंने खुद को अंग्रेजों का नौकर बने रहने की बात कही थी। साथ ही डरकर माफी भी मांगी थी। गांधी-नेहरू ने ऐसा नहीं किया, इसलिए वे सालों तक जेल में रहे
सावरकर के पोते रणजीत सावरकर ने मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में राहुल गांधी और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की शिकायत की है। रंजीत ने बताया- राहुल कहते हैं कि सावरकर अंग्रेजों की नौकरी करते थे और उनसे पेंशन लेते थे। सावरकर देश के खिलाफ काम करते थे। राहुल ने ऐसा बोलकर वीर सावरकर का अपमान किया है।
1. राहुल गांधी ने कहा- अंग्रेजों से पैसे लेते थे सावरकर
पिछले महीने जब भारत जोड़ो यात्रा का एक महीने पूरा हुआ था, तब राहुल गांधी ने कर्नाटक के तुरुवेकरे में 34 मिनट की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। राहुल इस दौरान सावरकर, RSS और PFI से लेकर कांग्रेस की इंटरनल पॉलिटिक्स पर बात की थी। कांग्रेस सांसद ने कहा- देश की जनता भ्रष्टाचार से परेशान है और सरकार इसे मैनेज करने के लिए मीडिया पर कंट्रोल कर रही है।
2. कर्नाटक में राहुल के साथ सावरकर के पोस्टर लगे, कांग्रेस बोली- किसी शरारती की हरकतकर्नाटक के मंड्या जिले में पहुंची भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक पोस्टर लगाया गया, जिसमें राहुल के साथ विनायक दामोदर सावरकर को दिखाया गया है। पार्टी ने इस पोस्टर को नकारते हुए शरारती तत्व की हरकत बताया है
3. सावरकर के पोते रणजीत बोले, दादाजी को गाली देकर यात्रा हिट करा रहे राहुल
वीर सावरकर के पोते रणजीत सावरकर ने कहा है कि राहुल गांधी की यात्रा को जनाधार नहीं मिल रहा था, यात्रा को 2 महीने हो चुके हैं, तो राहुल को लगा कि मैं सावरकर को गाली दे दूं। इससे मुझे पब्लिसिटी मिलेगी। राहुल अपनी राजनीति चमकाने के लिए सावरकर को गालियां दे रहे हैं।