तमिलनाडु : तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में डीएमके सरकार में बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी के घर पर मंगलवार को ED ने छापेमारी की थी | इसी छापेमारी में मंगलवार-बुधवार देर रात को सेंथिल को ईडी ने अपनी कस्टडी में ले लिया लेकिन उसी के बाद हुए एक अजीबो-गरीब घटना हुई जब ईडी की कस्टडी में मंत्री अपने स्वास्थ्य की शिकायत करके रोने लगे | इसके ठीक बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को सरकारी अस्पताल लेकर आए वहां पर जब उनको अस्पताल के अंदर ले जाया जा रहा था तब वह रोते हुए दिखाई दिए. वहीं डीएमके के समर्थक उनके बीमार होने की खबर पाकर अस्पताल में इकट्ठा हो गये और ईडी के खिलाफ नारे बाजी करने लगे|