
पंजाब के पटियाला ट्रैवल एजेंट ने एक परिवार को विदेश भेजने का झांसा देकर 1.76 करोड़ की ठगी कर ली। ठगों ने परिवार को कनाडा भेजकर काम और PR दिलाने के सपने दिखाए थे। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
तेज बाग कॉलोनी निवासी विनोद कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करण सिक्का, स्वीटी सिक्का निवासी बावा लाल मंदिर मोहल्ला लक्ष्मी नगर कपूरथला और हरजिंदर सिंह निवासी ढूडियालवाला कपूरथला ने उन्हें कनाडा भेजने और PR दिलवाने का झांसा देकर अलग-अलग किश्तों में 1 करोड़ 76 लाख 15 हजार 793 रुपए लिए हैं।
कई दिन तक आरोपी टालमटोल करते रहे। बाद में उन्होंने न तो विदेश भेजा और न ही पैसे लौटाए। इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने उक्त व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।