
लुधियाना के हैबोवाल पुली पर सोमवार रात कार कारोबारी के साढ़े 11 लाख रुपए चोरी हो गए। व्यक्ति अपने ड्राइवर के साथ शोरूम से घर की तरफ जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार 2 युवकों ने गाड़ी पंचर होने का इशारा किया। ड्राइवर और व्यक्ति उनकी बातों में आ गए और गाड़ी का टायर बदलने लगे।
इतने में एक युवक ने गाड़ी का दरवाजा खोल साढ़े 11 लाख रुपए से भरे बैग को चोरी करके ले गया। कुछ दूरी पर उसका साथी बाइक पर खड़ा था। दोनों बाइक पर बैठकर वहां से फरार हो गए।
गाड़ी में वापस आए तो बैग गायब मिला
शिवकुमार ने बताया कि जब गाड़ी में पंचर नहीं मिला तो वह गाड़ी में घर के लिए निकलने लगे। तभी उसका ध्यान कार में रखे कैश से बैग पर गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर वह कहीं नहीं मिला। आसपास के लोगों ने उसने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि 2 युवक गाड़ी के पास थे और वही गाड़ी से पैसे चुराकर ले गए हैं।
CCTV में हुआ पूरे मामले का खुलासा
जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर DCP क्राइम और थाना हैबोवाल की पुलिस मौके पहुंची। आसपास के कैमरे चेक किए गए तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों बाइक सवार शिवकुमार का जालंधर रोड स्थित शोरूम से ही पीछा कर रहे थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।