30.3 C
Jalandhar
Tuesday, July 29, 2025
spot_img

चंडीगढ़ में 11वीं के एडमिशन शुरू:आज 2 बजे से खुलेगी रजिस्ट्रेशन विंडो, 9 जून को मेरिट लिस्ट, 1 जुलाई से कक्षाएं

200 रुपए नॉन रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन फीस
स्टूडेंट्स को 200 रुपए नॉन रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। इसके बाद 4 फेज वाले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पूरा करना होगा, जिसमें व्यक्तिगत विवरण, प्राप्त अंक, स्कूलों और स्ट्रीम की प्राथमिकताएं, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना शामिल रहेगा। एडमिशन फीस और अन्य फंड्स का भुगतान करना होगा। अगर किसी स्टूडेंट को इस प्रोसेस के बाद सीट अलॉट नहीं होती तो एडमिशन फीस और अन्य फंड्स वापस कर दिए जाएंगे।

कॉमन मेरिट लिस्ट 9 जून को आएगी
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद कॉमन मेरिट लिस्ट 9 जून को दोपहर 1 बजे डिस्प्ले की जाएगी। यह लिस्ट स्टूडेंट को उनकी रैंकिंग और नंबर प्रतिशत के बारे में जानकारी देगी। साथ ही स्टूडेंट्स 9 जून से 10 जून तक आपत्ति या शिकायत, यदि कोई हो, ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं।

आपत्तियों-शिकायतों का निपटारा 12 को
आपत्तियों और शिकायतों का निपटारा 12 जून को किया जाएगा। इसके बाद फाइनल लिस्ट जारी होगी, जिसमें स्टूडेंट्स को उनकी स्ट्रीम और अलॉट स्कूल के बारे में बता दिया जाएगा। यह लिस्ट 20 जून को सुबह 11.30 बजे ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

इस दिन चैक होंगे डॉक्यूमेंट्स
जिन स्टूडेंट्स को सीट मिल जाएगी, उन्हें 21 जून से 23 जून तक दस्तावेज़ सत्यापन के लिए संबंधित स्कूल में जाना होगा। साथ ही उन्हें चंडीगढ़ एजुकेशन डिपार्टमेंट की वेबसाइट से डाउनलोड किए गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म और प्रवेश फॉर्म को लाना होगा, जिसे स्कूल में जमा करना है। प्रवेश प्रक्रिया के बाद एक जुलाई से कक्षाएं शुरू होंगी।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles