14.8 C
Jalandhar
Monday, November 10, 2025
spot_img

पंजाब में कोरोना के 1862 एक्टिव केस:24 घंटे में 389 नए मरीज मिले, मोहाली और बठिंडा में सबसे ज्यादा मामले

पंजाब में टेस्टिंग बढ़ाते ही कोरोना के मामले भी बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्यभर में 7021 सैंपल कलेक्ट किए गए, जिनमें से 6794 की जांच में 389 का रिजल्ट पॉजिटिव आया है। अच्छी खबर है कि कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

राज्य में शूगर, बीपी, किडनी या फिर अन्य किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों के कोरोना की चपेट में आने का आंकड़ा भी बढ़ा है। राज्य में 30 कोरोना पीड़ित लेवल-2 के और 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज लेवल-3 के विभिन्न निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। इन्हें ऑक्सीजन की सपोर्ट पर रखा गया है।

294 कोरोना पीड़ितों को ठीक होने के बाद मिली छुट्टी
राज्य में राहत भरी खबर यह भी है कि जिस द्रुत गति से कोरोना बढ़ रहा है उसी गति से कोरोना के मरीज ठीक भी हो रहे हैं। दिक्कत सिर्फ उन्हीं लोगों को रही है जो लोग शूगर, बीपी, किडनी या फिर अन्य किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे दौरान 294 कोरोना पीड़ितों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया है।

मोहाली में कम नहीं हो रहा आंकड़ा
मोहाली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। पिछले कई दिनों से मोहाली अव्वल स्थान पर चल रहा है। मोहाली में 652 सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजे थे, जिनमें से 96 सैंपल का जांच में रिजल्ट पॉजिटिव आया है। बठिंडा राज्य में दूसरे स्थान पर है, यहां 243 में से 56 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles