
पंजाब के अबोहर शहर में CIA स्टाफ-2 की पुलिस ने 18 ग्राम हेरोइन और 14500 रूपए ड्रग मनी के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ थाना सिटी टू पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 21, 29, 27बी, 61, 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जांच अधिकारी ASI मिलखराज ने बताया कि वे गश्त के दौरान अबोहर से नई आबादी अजीमगढ़ से होते हुए लिंक रोड बाइपास को जा रहे थे। जब पुलिस पार्टी बाइपास से थोड़ा पीछे थी तो सामने से मोटर साइकिल पर 2 युवक आते दिखाई दिए, लेकिन पुलिस देख वे वापस मुड़ गए।
ASI के अनुसार, भागने के चक्कर में उनकी बाइक फिसल गई और वह गिर गए। शक होने पर उन्हें काबू करके तलाशी ली तो उनसे हेरोइन व ड्रग मनी बरामद हुई। आरोपियों की पहचान गांव खुईखेड़ा रूकनपुरा निवासी जोरा सिंह पुत्र सुखदेव सिंह व बलवीर सिंह पुत्र शाम सिंह के रूप में हुई है।