
पाकिस्तान में बैठे तस्करों की एक और कोशिश को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों ने फिरोजपुर बॉर्डर विफल किया है। सरहद पार से फैंके गए हेरोइन के तीन पैकटों को जवानों ने जब्त किया है। फिलहाल तीन पैकेट्स को BSF के जवानों ने जांच के लिए भेज दिया गया है। जिनमें तकरीबन 3 किलो के करीब हेरोइन होने की आशंका है।
जानकारी के अनुसार, BSF के जवान फिरोजपुर सरहद पर गश्त कर रहे थे। तभी उनकी नजर खेतों में पड़े एक पीले रंग के पैकेट पर पड़ी। जिसे टेप से लपेटा हुआ था। जवानों ने उसके बाद आसपास के एरिया में सर्च करना शुरू कर दिया। वहीं जवानों को दो और पैकेट मिले। पाक तस्करों ने इन्हें सरहद पर लगाई गई फैंसिंग के पार से फेंका था, ताकि भारतीय तस्कर इसे रिसीव कर सकें। लेकिन जवानों ने उसे समय पर जब्त कर लिया।

तकरीबन 21 करोड़ है मूल्य
BSF की तरफ से जब्त की गई हेरोइन की खेप को अभी खोला जाना है। इसका तकरीबन भार 3 किलो के आसपास आंका जा रहा है। जिसकी इंटरनेशनल वेल्यू तकरीबन 21 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
अमृतसर बॉर्डर पर मिली राइफल
इतना ही नहीं, BSF के जवानों ने अमृतसर बॉर्डर के रावी दरिया के पास एक राइफल व कारतूस लावारिस हालत में जब्त किए हैं। दरअसल, भारतीय सरहद पर सुरक्षा के मद्देनजर कमजोर हिस्सों पर जगह को समतल किया जा रहा है, ताकि सुरक्षा कड़ी की जा सके। इसी दौरान जवानों को रावी के पास जगह समतल करते समय एक राइफल व कारतूस मिले। जिन्हें जब्त करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।