
पंजाब में आज 4 IAS और 34 PCS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। जिन IAS की ट्रांसफर की गई, उनमें परमवीर सिंह, पल्लवी, गौतम जैन और टीबैंथ शामिल हैं। पंजाब गवर्नर बीएल पुरोहित ने ट्रांसफर आदेश को मंजूरी देते हुए ऑर्डर पंजाब के चीफ सेक्रेटरी वीके जंजुआ को भेजे हैं।
अधिकारियों की ट्रांसफर की लिस्ट:-



