26.3 C
Jalandhar
Saturday, November 8, 2025
spot_img

8वीं कक्षा की तीन टॉपर को 51-51 हजार रुपए ईनाम:CM मान देंगे ईनामी राशि के चेक; टीचर भी किए जाएंगे सम्मानित

CM पंजाब भगवंत मान की फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar
CM पंजाब भगवंत मान की फाइल फोटो।

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) के आठवीं कक्षा के नतीजों में प्रदेश की तीन टॉपर छात्राओं को CM पंजाब भगवंत मान सम्मानित करेंगे। मान तीनों छात्राओं को 51-51 हजार रुपए की सम्मान राशि के चेक देंगे। इसके अलावा छात्राओं को पढ़ाने वाले टीचर भी सम्मानित किए जाएंगे। इस संबंध में CM मान ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

CM पंजाब भगवंत मान द्वारा किया गया ट्वीट।
CM पंजाब भगवंत मान द्वारा किया गया ट्वीट।

एक ही स्कूल की पहली दो टॉपर
CM भगवंत मान जिन छात्राओं को सम्मानित करेंगे, उनमें बुढ़लाडा के सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा लवप्रीत कौर और इसी स्कूल की छात्रा गुरअंकित कौर और लुधियाना के स्कूल की छात्रा समरप्रीत कौर शामिल हैं। लवप्रीत कौर 100 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर, गुरअंकित कौर भी 100 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर और समरप्रीत कौर 99.67 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही हैं।

शुभकामनाएं देने पहुंच रहे हैं लोग
छात्रा लवप्रीत कौर और गुरअंकित कौर एक स्कूल और एक ही कक्षा में पढ़ने वाली क्लासमेट हैं। दोनों के पंजाब में टॉप करने पर उनके घर, गांव और स्कूल में खुशी का माहौल बना हुआ है। सभी सहपाठी, रिश्तेदार और आसपास के लोग लगातार दोनों छात्राओं और उनके परिजनों को शुभकामनाएं देने पहुंच रहे हैं।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles