
ट्राईसिटी में एक ही दिन में 6 लोगों ने सुसाइड किया है। तीन सुसाइड पंचकूला और तीन चंडीगढ़ में हुए हैं। सबके कारण अलग-अलग हैं। कुछ घरेलू कलह के कारण हुए हैं, जिनमें शराब वजह बना है। पुलिस ने इनमें धारा 174 की कार्रवाई की है।
पहला मामला
ट्रेन के आगे एक-दूसरे के गले लगकर खड़े हो गए युवक-युवती, मौत… रेलवे ट्रैक पर रविवार दोपहर युवक-युवती ने ट्रेन के आगे आकर सुसाइड कर लिया। ट्रेन जब आई तो दोनों एक-दूसरे के गले लगकर खड़े हो गए। ट्रेन की टक्कर से दोनों दूर जा गिरे और मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद जीआरपी को सूचना दी गई। जीआरपी ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पंचकूला सेक्टर-6 के सिविल अस्पताल में भिजवाया। रविवार दोपहर पंजाब से एक ट्रेन चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी।
दोपहर करीब सवा तीन बजे ट्रेन चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया पहुंची तो युवक-युवती ट्रैक के बीच में गले लगकर खड़े हो गए। इससे दोनों की मौत हो गई। मौके के कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। युवती के पास से एक दस्तावेज मिला है, जिसमें बठिंडा का पता है।
दूसरा मामला…
शराब को लेकर पत्नी से झगड़ा और लगा लिया फंदा…धनास स्थित मिल्क काॅलोनी में 25 वर्षीय युवक अपने घर में रविवार सुबह फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान अक्षय के रूप में हुई। पुलिस को अक्षय के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
जांच में पता चला कि अक्षय का पत्नी से झगड़ा हुआ था और उसके बाद शराब पीकर उसने फंदा लगाया। सारंगपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे सूचना मिली थी कि धनास स्थित मिल्क काॅलोनी में व्यक्ति ने फंदा लगा लिया है। अक्षय शराब पीने का आदी था।
तीसरा मामला…
दो दिन पहले बिहार से काम के लिए आए शख्स ने लगाया फंदा…रविवार देर शाम पंचकूला सेक्टर-5 के पार्क में पेड़ से फंदा लगाकर एक 34 साल के व्यक्ति ने आत्माहत्या कर ली। मृतक की पहचान बिहार निवासी भीखम के रूप में हुई है।
शाम को पार्क में सैर कर रहे एक व्यक्ति ने फंदे से लटका शव देखा और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर मृतक के जानकार भी आ गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि भीखम दो दिन पहले ही पंचकूला में मजदूरी करने आया था। उसका परिवार बिहार में रहता है। वह अभी सेक्टर-5 में झुग्गी डालकर रह रहा था।
चौथा मामला
शराब पीने को लेकर पत्नी ने रोका, 15 मिनट बाद पति पंखे से लटका मिला… रविवार सुबह मनीमाजरा में किराए पर रहने वाले 28 साल के प्रदीप ने अपने किराए के मकान में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। प्रदीप की पत्नी इंदू पहली मंजिल से पति को शराब पीने से रोकने की बात कर नीचे ग्राउंड फ्लोर पर आ गई थी।
करीब 15 मिनट बाद जब पहली मंजिल पर बने कमरे में गई तो प्रदीप पंखे से झूल रहा था। उसने शाेर मचाया तो पड़ोसी इकट्ठा हुए। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और जीएमएसएच-16 में मॉर्चरी में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

