27.1 C
Jalandhar
Friday, August 1, 2025
spot_img

पंजाब में 72 नए कोरोना केस मिले:एक्टिव केसों की संख्या 636 पहुंची; मोहाली लिस्ट में टॉप पर, जालंधर में आई गिरावट

प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटो।

पंजाब में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों लिए गए 1119 सैंपलों में से 72 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हेल्थ विभाग ने राज्य भर में 1242 सैंपल इकट्ठा कर टेस्टिंग के लिए भेजे थे। वहीं एक्टिव केसों की संख्या 636 पहुंच गई है। राज्य में एक्टिव मामलों को आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

राज्य में 13 मरीज लेवल-2 और 3 के हैं। लेवल-3 का एक मरीज जालंधर में क्रिटिकल हालत में है। जिसे ICU में भर्ती करवाया गया है। शेष 12 ऑक्सीजन की सपोर्ट पर है। जिसकी हालत क्रिटिकल है वह शुगर, हाइपरटेंशन समेत कई बीमारियों से ग्रस्त है।

मोहाली कोरोना के मामलों में लगातार अव्वल
कोरोना के मामलों को लेकर मोहाली लगातार अव्वल स्थान पर बना हुआ है। मोहाली से 78 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे। जिनमें से 18 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जालंधर में कोरोना के मामलों की संख्या कम हुई है। जालंधर में 208 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे थे। इनमें से सिर्फ 3 सैंपल का रिजल्ट ही पॉजिटिव आया है।

इन जिनों में इतने सैंपल भेजे
लुधियाना में 240 सैंपल में से 13, अमृतसर में 222 में से 10, बरनाला में 34 में से 6, पठानकोट 18 में से 5, होशियारपुर में 12 में से 4, पटियाला 49 में से 4, मुक्तसर 39 में से 3, रोपड़ 119 में से 2, संगरूर 26 में से 2, बठिंडा 4 में से 1और मोगा में भी 4 सैंपल की जांच में सिर्फ एक पॉजिटिव आया है।

गुरदासपुर, मालेरकोटला, मानसा, नवांशहर और फाजिल्का से कोई भी सैंपल टेस्टिंग के लिए नहीं भेजा गया। जबकि कपूरथला और तरनतारन में 4-4 सैंपल, , फिरोजपुर 8, फतेहगढ़ साहिब में 41 और फरीजकोट में 9 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से कोई भी सैंपल पॉजिटिव नहीं पाया गया है।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles