20.9 C
Jalandhar
Saturday, November 8, 2025
spot_img

उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल से खोले जाएंगे 85 नए स्कूल, सरकार को भेजा गया प्रस्ताव

UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ के एलान के अंतर्गत 53 सरकारी इंटर कॉलेज और एक पंडित दीनदयाल मॉडल इंटर कॉलेज खोला जाएगा. वहीं 18 सरकारी इंटर कॉलेज और 13 हाईस्कूल पीएम जनविकास कार्यक्रम के तहत खोले जाएंगे.

85 new schools will be opened in Uttar Pradesh on April 1 proposal sent to government उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल से खोले जाएंगे 85 नए स्कूल, सरकार को भेजा गया प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश में खोले जाएंगे 85 नए स्कूल (फोटो- एबीपी)

UP News: उत्तर प्रदेश में एक अप्रैल से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र 2023- 24 में 85 नए स्कूल खोले जाएंगे. साथ ही इन नए खुलने वाले स्कूलों में शिक्षकों का पद भी सृजित किया जाएगा. इसके लिएराजकिय अपर निदशेक केके गुप्ता की ओर से सरकार को प्रस्ताव भेजा गया  है.

बता दें कि प्रदेश में खुलने वाले 85 नए स्कूलों में सबसे ज्यादा पीलीभीत में 6, संतकबीर नगर में 5, बदायूं में 4, गाजियाबाद, बलिया, देवरिया, रायबरेली, लखीमपुर खीरी और रामपुर में तीन-तीन सरकारी स्कूल खोले जाएंगे. प्रयागराज और प्रतापगढ़ में एक-एक स्कूल खोले जाएंगे. इतना ही नहीं, इन नए 85 स्कूलों  के में शिक्षकों के कुल 1315 पद सृजित किए जाएंगे. अभी प्रदेश के 22 से अधिक सरकारी स्कूलों में 9463 और सहायक शिक्षक के 19300 पद सृजित हैं.

1315  किए जाएंगे सृजित

10वीं तक के 13 स्कूलों में हिसाब से सात सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड ) के हिसाब से 91, जबकि 72 इंटर कॉलेजों में 17 पद सृजित किए जाएंगे. इनमें 10 प्रवक्ता और सात सहायक शिक्षक  शामिल होंगे. कुल मिलाकर 7 2 इंटर कॉलेजों में 17 शिक्षकों के हिसाब से 1224 पद सृजित किए जाएंगे. कुल मिलाकर 1315 पद सृजित किए जाएंगे.  बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऐलान के अंतर्गत 53 सरकारी इंटर कॉलेज और एक पंडित दीनदयाल मॉडल इंटर कॉलेज खोला जाएगा.

 

वहीं 18 सरकारी इंटर कॉलेज और 13 हाईस्कूल  पीएम जनविकास कार्यक्रम के तहत खोले जाएंगे. साथ ही जब तक इनमें शिक्षकों की  भर्ती नहीं की जाती तब तक दूसरें स्कूलों के शिक्षकों को यहां भेजकर कक्षाएं  चलाई जाएंगी. फिलहाल शिक्षा निदेशक महेन्द्र देव ने सभी जिला स्कूलों के निरिक्षकों को ये निर्देश दिया है कि दूसरे स्कूलों इन नए खुलने वाले स्कूलों मेंं हाईस्कूल में दो सहायक शिक्षक और एक शिक्षेत्तर कर्मचारी, जबकि इंटर कॉलेजों में दो प्रवक्ता, दो सहायक शिक्षक और एक शिक्षेत्तर कर्मचारी को भेजा जाए.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles