32.2 C
Jalandhar
Sunday, July 27, 2025
spot_img

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हिंसा पर तीन नामजद और 43 अज्ञातों के खिलाफ केस, BJP सांसद ने जताई थी नाराजगी

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Allahabad Central University) में हिंसा के मामले को लेकर तीन नामजद और 43 अज्ञात लोगों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है.

Allahabad University violence Case registered at Colonelganj Police Station in Prayagraj against 43 guards इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हिंसा पर तीन नामजद और 43 अज्ञातों के खिलाफ केस, BJP सांसद ने जताई थी नाराजगी

बाईक में लगी आग को बुझाते हुए पुलिस कर्मी

Allahabad University Violence Case: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Allahabad Central University) में हुई हिंसा के मामले में अब एक्शन लिया गया है. यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र नेता विवेकानंद पाठक (Vivekanand Pathak) की तहरीर पर आरोपी सिक्योरिटी गार्ड्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. मारपीट और फायरिंग करने के आरोपी सिक्योरिटी गार्ड्स के खिलाफ जानलेवा हमला समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है. इस मामले में कर्नलगंज (Colonelganj) पुलिस स्टेशन में तीन नामजद और 43 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ.

प्रयागराज के कर्नलगंज पुलिस स्टेशन में तीन नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के बताया कि वीडियो फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई होगी. यहां सुरक्षा गार्ड द्वारा पूर्व छात्र नेता विवेकानंद पाठक के साथ हुए विवाद के बाद छात्र भड़के थे. आरोप है कि कुछ सुरक्षा गार्डों ने फायरिंग भी की थी. जिसके बाद आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ के मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से छात्रों के खिलाफ भी केस दर्ज कराया जा सकता है.

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles