26.1 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

‘अगले साल अमेरिका में होगा सिविल वॉर, एलन मस्क बनेंगे राष्ट्रपति’, पुतिन के वफादार ने की भविष्यवाणी

रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने इस बात की भी भविष्यवाणी की है कि तेल की कीमत बढ़कर 150 डॉलर प्रति बैरल हो जाएगी और गैस की कीमत 5.000 डॉलर प्रति 1.000 क्यूबिक मीटर हो जाएगी.

Vladimir  Putin Loyalist Dmitry Medvedev Prediction america civil war in 2023 elon musk will become US president 'अगले साल अमेरिका में होगा सिविल वॉर, एलन मस्क बनेंगे राष्ट्रपति', पुतिन के वफादार ने की भविष्यवाणी

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन

Dmitry Medvedev Predictions For 2023: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के कट्टर वफादार पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने अमेरिका, जर्मनी-फ्रांस और एलन मस्क को लेकर गजब की भविष्यवाणी की है. उनकी भविष्यवाणी की चर्चा अब हर जगह हो रही है. अमीर शख्स मस्क (Elon Musk) ने अपने लिए की गई भविष्यवाणी पर प्रतिक्रिया भी दी है.

दरअसल, दिमित्री मेदवेदेव का मानना है कि अगले साल यानी 2023 में जर्मनी और फ्रांस के बीच युद्ध होगा. वहीं, संयुक्त राज्य अमेरिका में एक गृह युद्ध होगा, जिससे एलन मस्क देश के नए राष्ट्रपति बनाए जाएंगे. उन्होंने इस बात की भविष्यवाणी भी की कि तेल की कीमत बढ़कर 150 डॉलर प्रति बैरल हो जाएगी और गैस की कीमत 5.000 डॉलर प्रति 1.000 क्यूबिक मीटर हो जाएगी.

‘सबसे बेतुकी भविष्यवाणियां’

दिमित्री मेदवेदेव की 2023 को लेकर आई भविष्यवाणी पर एलन मस्क ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्विटर पर रिप्लाई किया, “एपिक थ्रेड”. उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें लिखा- “ये निश्चित रूप से सबसे बेतुकी भविष्यवाणियां हैं जो मैंने कभी सुनी हैं. ये कृत्रिम बुद्धि और टिकाऊ ऊर्जा की प्रगति के बारे में जागरूकता की आश्चर्यजनक कमी भी दिखा रही हैं.”बता दें कि पुतिन की सलाहकार सुरक्षा परिषद के उप प्रमुख मेदवेदेव ने चार साल के कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया है, जब पुतिन ने प्रधानमंत्री का पद संभाला था. वहीं, राजनीतिक वैज्ञानिक व्लादिमीर पास्तुखोव ने कहा कि मेदवेदेव के नए मुखर सार्वजनिक व्यक्तित्व को उनके बॉस (व्लादिमिर पुतिन) का समर्थन मिला है.

दिमित्री मेदवेदेव की भविष्यवाणियां

  • पोलैंड और हंगरी पूर्व में मौजूद यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्रों पर कब्जा कर लेंगे.
  • चौथा रीच बनाया जाएगा, जिसमें जर्मनी और उसके सैटेलाइट, यानी पोलैंड, बाल्टिक राज्य, चेकिया, स्लोवाकिया, कीव गणराज्य और अन्य निर्वासित क्षेत्र शामिल होंगे.
  • उत्तरी आयरलैंड यूके से अलग होकर आयरलैंड गणराज्य में शामिल होगा.
  • सभी बड़े शेयर बाजार और वित्तीय गतिविधियां अमेरिका और यूरोप को छोड़कर एशिया में चली जाएंगी.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles