27.9 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

Watch: 155 kmph की स्पीड से गेंद फेंक पलटा मैच, उमरान मलिक ने ऐसे दिखाया रफ्तार का जादू

Umarn Malik: भारत-श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में उमरान मलिक ने 155 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी.

Umarn Malik 155 kmph delivery shocked dasun Shanka in IND vs SL T20I Fans Reaction Watch: 155 kmph की स्पीड से गेंद फेंक पलटा मैच, उमरान मलिक ने ऐसे दिखाया रफ्तार का जादू

वानखेड़े टी20

IND vs SL 1st T20I: IPL 2022 में अपनी स्पीड से सभी को हैरान कर टीम इंडिया में जगह बनाने वाले भारतीय गेंदबाज उमरान मलिक (Umarn Malik) ने एक बार फिर अपनी रफ्तार का जादू दिखाया. मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े में हुए टी20 मैच में उन्होंने 155 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. यहां खास बात यह रही कि उन्हें इस गेंद पर महत्वपूर्ण विकेट भी मिला.

वानखेड़े टी20 में श्रीलंका को जीत के लिए 21 गेंद पर 34 रन की दरकार थी और लंकाई कप्तान दासुन शनाका 26 गेंद पर 45 रन बनाकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. यहां उमरान मलिक अपने कोटे का आखिरी ओवर फेंक रहे थे. उन्होंने दासुन शनाका के सामने 155 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी, जिसे शनाका समझ नहीं सके और एक्स्ट्रा कवर पर चहल के हाथों में सीधे कैच दे बैठे. उमरान मलिक के इस विकेट ने टीम इंडिया को मैच में वापसी करा दी.

टीम इंडिया ने यह मुकाबला 2 रन से जीता. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे, जवाब में श्रीलंका की टीम आखिरी गेंद पर 160 रन बनाकर सिमट गई. उमरान मलिक ने 4 ओवर में 27 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए.

मैच में जैसे ही उमरान ने 155 की स्पीड से गेंद फेंकी तो सोशल मीडिया पर वह जमकर ट्रेंड करने लगे. भारतीय क्रिकेट फैंस जम्मू के इस स्पीड स्टार की तारीफ में कसीदे पढ़ने लगे. लगातार 150+ की स्पीड से गेंद फेंकने की काबिलियत रखने वाले उमरान के लिए फैंस ने जमकर रिएक्शन दिए.

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles