29.7 C
Jalandhar
Monday, July 28, 2025
spot_img

भारतीय टेनिस स्टार Sania Mirza जल्द लेंगी संन्यास, दुबई चैम्पियनशिप में खेल सकती हैं आखिरी मुकाबला

Sania Mirza India: भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा जल्द ही संन्यास ले लेंगी. वे दुबई टेनिस चैम्पियनशिप में करियर का आखिरी मैच खेल सकती हैं.

sania mirza confirmed retirement after dubai tennis championships match record stats भारतीय टेनिस स्टार Sania Mirza जल्द लेंगी संन्यास, दुबई चैम्पियनशिप में खेल सकती हैं आखिरी मुकाबला

सानिया मिर्जा (फोटो – ट्विटर)

Sania Mirza Retirement Tennis India: भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा निजी जिंदगी में काफी परेशान चल रही हैं. उनके और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इन दोनों के तलाक की खबरें भी काफी टाइम से चल रही हैं. इसी बीच सानिया ने एक और बड़ा ऐलान करके फैंस को झटका दे दिया है. सानिया जल्द प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास ले लेंगी. उनका अब तक का करियर प्रभावी रहा है.

सानिया करियर का आखिरी मैच दुबई टेनिस चैम्पियनशिप में खेलेंगी. इस टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी से होगा. सानिया ने wtatennis dot com से बात करते हुए कहा, ”मैंने पिछले साल ही रिटायरमेंट प्लान कर लिया था. लेकिन राइट एल्बो इंजरी की वजह से यूएस ओपन और बाकी टूर्नामेंट्स से नाम वापस लेना पड़ गया. मैं अपनी शर्तों पर जीने वाली इंसान हूं. इसी वजह से मैं चोट के कारण बाहर नहीं होना चाहती थी और अब ट्रेनिंग कर रही हूं. मैंने अब दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के बाद रिटायरमेंट का प्लान बनाया है.”

गौरतलब है कि सानिया अपने करियर के दौरान कई बड़े टूर्नामेंट्स जीत चुकी है. इसके साथ-साथ उन्हें कई बार अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया. सानिया ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2016, विम्बलडन 2015, यूएस ओपन 2015 और इसके साथ कई अहम मौकों पर जीत दर्ज की. वे फ्रेंच ओपन का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं.

सानिया को साल 2004 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके बाद 2006 में पद्म श्री पुरस्कार मिला. वे राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड और पद्म भूषण अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुकी हैं. इतने बेहतरीन करियर के बाद सानिया अब संन्यास की ओर बढ़ रही हैं.

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles