
Delhi Republic Day Parade: पिछले साल 2022 में राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ किए जाने बाद यह पहला गणतंत्र दिवस है.

दिल्ली में हर साल कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड को देखने देशभर से लोग पहुंचते हैं.

इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में 50 विमान शामिल होंगे. इसमें 9 राफेल और नेवी के IL-38 का हवाई प्रदर्शन होगा. जिसको पहली बार आयोजित किया जा रहा है.

भारतीय एयरफोर्स के सीनियर अधिकारी ने कहा, IL-38 नौसेना का एक समुद्र टोही विमान है. इस ने देश को 42 सालों तक अपनी सेववाएं दी है. इसको गणतंत्र समारोह में पहली और आखिरी बार प्रदर्शित किया जाएगा.

यह उन 50 विमानों में शामिल होगा जो कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इन 50 विमानों में सेना के भी 4 विमान शामिल होंगे.

भारतीय वायुसेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में IAF का मॉडल लॉन्च किया. जिसको गणतंत्र दिवस की परेड में प्रदर्शित किया जाएगा.

IAF की झांकी का विषय “भारतीय वायु सेना: शक्ति से परे सीमा” है. IAF की कुछ प्रमुख संपत्तियों को प्रदर्शित किया जाएगा.

IAF के वायु योद्धाओं के मार्चिंग दल का नेतृत्व स्क्वाड्रन लीडर सिंधु रेड्डे करेंगे. इनके साथ तीन अन्य अधिकारी भी होंगे.