27.9 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों पर बोले जो बाइडेन- मुझे ‘कोई पछतावा नहीं’

Classified Documents Leaked: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि गोपनीय दस्तावेज गलत जगह पाए जाने के बाद वह अपने वकीलों के निर्देशों का पालन कर रहे हैं.

Joe Biden classified documents leaked american national security राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों पर बोले जो बाइडेन- मुझे 'कोई पछतावा नहीं'

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Photo- Joe Biden Twitter)

Classified Documents Leaked: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा है कि उन्हें अपने घर और पिछले ऑफिस से पाए गए गोपनीय दस्तावेजों को लेकर “कोई पछतावा नहीं” है. साथ ही उनका मानना ​​है कि इस मामले को सुलझा लिया जाएगा.

कैलिफोर्निया में बर्फीले तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद जो बाइडेन ने मीडिया से कहा, “मुझे लगता है कि आपको वहां (गोपनीय दस्तावेजों) में कुछ भी नहीं मिलेगा.” “मुझे कोई पछतावा नहीं है. मैं वही कर रहा हूं जो वकीलों ने मुझे बताया है और वे जो चाहते हैं कि मैं करूं. यह वही है जो हम कर रहे हैं.”

पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं बाइडेन 
अमेरिका के अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने पिछले हफ्ते बाइडेन के विलमिंगटन-डेलावेयर के घर और वाशिंगटन के कार्यालय से गोपनीय दस्तावेज मिलने के बाद इस मामले की जांच करने के लिए कहा था. बाइडेन ने कहा, “हम इस मामले में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं और इसके जल्द से जल्द हल करने की उम्मीद कर रहे हैं.”

वकीलों के निर्देशों का पालन कर रहे बाइडेन 
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि “गोपनीय दस्तावेज गलत जगह पाए जाने के बाद वह अपने वकीलों के निर्देशों का पालन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दस्तावेजों के पाए जाने के बाद उन्हें तुरंत राष्ट्रीय अभिलेखागार में भेज दिया गया. अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इन गोपनीय दस्तावेज का 9 जनवरी को खुलासा हुआ था, इसके बाद से ही व्हाइट हाउस बचाव की मुद्रा में आ गया है.

दरअसल, बाइडेन के उपराष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान के कई गोपनीय दस्तावेज सामने आए थे, जो उनके प्राइवेट ऑफिस से मिले थे. बाइडेन के वकील ने भी इन दस्तावेजों को लेकर यह कबूल किया है कि ये उनके प्राइवेट ऑफिस में रखे गए थे. अमेरिका के अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने शिकागो के अटॉर्नी से इस मामले की जांच करने के लिए कहा है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles