Delhi Crime News: मुंडका निवासी एक व्यक्ति ने देर रात दिल्ली पुलिस को कॉल कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Image Source : PTI )
Threat to Arvind Kejriwal: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को एक शख्श ने जान से मारने की धमकी दी है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स मुंडका का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं है. आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. आरोपी का नाम जय प्रकाश बताया गया है. इस व्यक्ति ने देर रात पुलिस को कॉल कर केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी का दिमागी इलाज जल रहा है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सोमवार की रात 12.05 बजे पीसीआर कॉल कर अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी थी. कॉल के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई और उसकी शिनाख्त की. उसे कुछ ही समय में दबोच लिया गया. आरोपी का इलाज दिल्ली के गुलाबी बाग में चल रहा है, जिसके चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया.