26.8 C
Jalandhar
Saturday, August 2, 2025
spot_img

गांजा पीने वालों को नौकरी दे रही है ये कंपनी, सेलेक्ट हुए तो सैलरी मिलेगी 88 लाख रुपये

Weird Job: जर्मनी की एक कंपनी गांजा फूंकने के लिए लोगों को नौकरी पर रखना चाहती है और इसके लिए मोटी सैलरी भी दे रही है. इसके लिए बड़ी संख्या में जॉब एप्लीकेशन आए हैं.

This company of Germany is giving 88 lakh rupees per month salary for smoking weed गांजा पीने वालों को नौकरी दे रही है ये कंपनी, सेलेक्ट हुए तो सैलरी मिलेगी 88 लाख रुपये

ये कंपनी गांजा पीने के लिए दे रही है महीने की 88 लाख सैलरी ( Image Source : Pixabay )

German Company Offering Job Of A Cannabis Tester: बात जब नौकरी की आती है तो अच्छी सैलरी पाने के लिए लोग किसी भी तरह का काम करने को तैयार हो जाते हैं. हाल ही में एक अजब मामला सामने आया है जहां जर्मनी की एक कंपनी ने गांजा फूंकने के लिए नौकरी निकाली है. यही नहीं इस काम के लिए कंपनी मोटी सैलरी भी ऑफर कर रही है. हालांकि इस जॉब को ‘मोस्ट इंटॉक्सिकेटिंग जॉब’ कहा जा रहा है. कैनबिस टेस्टर की ये नौकरी पाने वाले को महीने के करीब 88 लाख रुपये तक सैलरी मिलेगी. सैलरी सुनकर कोई भी इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहेगा लेकिन जरा ठहरिये, इस पोजीशन के लिए और भी बहुत सी शर्ते हैं.

क्या है काम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी एक कैनबिस एक्सपर्ट को तलाश रही है जो उनके प्रोडक्ट्स की क्वालिटी चेक कर सके. इस कोलोन बेस्ड कंपनी का नाम कैनामेडिकल्स है जो जर्मन फार्मेसी कंपनियों को मेडिकल कैनबिस बेचती है.

इन्हें एक ऐसे इंप्लॉई की तलाश है जो उनके प्रोडक्ट को सूंघ सकें, महसूस कर सकें और फूंक भी सके. कंपनी अपनी ग्रोथ के लिए अच्छा माल बेचना चाहती है ताकि उसके ग्राहक बढ़ें और इस काम के लिए उन्हें सही व्यक्ति की तलाश है. इंप्लॉई को मैटीरियल की क्वालिटी भी चेक करनी होगी.

आवेदनों की आयी बाढ़

इस पोजीशन के लिए कंपनी में आवेदनों की बाढ़ आ गई है. हालांकि ये काम जितना सिंपल दिख रहा है उतना सिंपल है नहीं. जिस व्यक्ति को कंपनी हायर करेगी उसे कैनबिस एक्सपर्ट होना चाहिए और उसके पास पहले से ही कैनबिस पीने का लाइसेंस होना चाहिए यानी वो जर्मनी में लीगली कैनबिस फूंक सकता हो साथ ही उसका कैनबिस पेशेंट होना भी जरूरी है.

 

पहले भी निकल चुकी है इस तरह की जॉब

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह की जॉब ऑफर हुई है. इसके पहले भी एक अमेरिकन कंपनी ने इस तरह का जॉब ऑफर निकाला था जिसमें इंप्लॉई को महीने के तीन लाख रुपये सैलरी ऑफर की गई थी. कई देशों में कैनबिस का विरोध होता है तो कई देशों में इसे लीगल करने पर विचार चल रहा है. पिछले दिनों जर्मनी के हेल्थ मिनिस्टर ही कैनबीस लीगलाइजेशन को लेकर चर्चा में आए थे.

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles