26.1 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

क्या राहुल गांधी नहीं रहेंगे सांसद? बीजेपी MP निशिकांत दुबे ने कहा- अब उन्हें संसद से निकालने का वक्त आ गया है

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने विदेश से लौटने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे संसद में बीजेपी के आरोपों का जवाब देना चाहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि सदन में उन्हें बोलने दिया जाएगा.

BJP MP Nishikant Dubey demands Rahul Gandhi suspended from Lok Sabha over Cambridge University Statement ANN क्या राहुल गांधी नहीं रहेंगे सांसद? बीजेपी MP निशिकांत दुबे ने कहा- अब उन्हें संसद से निकालने का वक्त आ गया है

राहुल गांधी (Image Source:PTI)

BJP MP Nishikant Dubey: वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता पर खतरा मंडरा सकता है. दरअसल, राहुल गांधी के माफी न मांगने पर बीजेपी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के पक्ष में लगातार आवाज उठा रही है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने संसद, लोकतंत्र और संस्थानों का अपमान करने वाले बयानों के लिए राहुल के खिलाफ विशेष समिति बनाने की मांग की है.

निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल की लोकसभा सदस्यता खत्म करने के लिए एक विशेष समिति बनाई जाए. बीजेपी सांसद ने कहा कि 2005 में प्रश्न के बदले पैसे लेने के मामले में भी विशेष समिति बनाई गई थी. जिसमें संसद की गरिमा को चोट पहुंचाने के कारण विशेष समिति ने 11 सदस्यों की सदस्यता समाप्त कर दी थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी सही ठहराया था.

राहुल को संसद से निकालने का वक्त आ गया- बीजेपी सांसद

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी ने यूरोप-अमेरिका को बुलाने का आह्वान कर लगातार संसद और देश की गरिमा को तार-तार किया है. इसलिए उन्हें संसद से निकालने का वक्त आ गया है. वहीं, इस बीच गुरुवार (16 मार्च) को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ संसद भवन में आठ वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक हुई. जिसमें आने वाले दिनों में राहुल के खिलाफ इस मामले को आगे ले जाने पर चर्चा हुई.

 

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी को घेरने के लिए बीजेपी अपने हमलों को और तेज करेगी. अब तक हुए सियासी हमलों के देखें तो बीते चार दिनों से हर सुबह एक कैबिनेट मंत्री वायनाड सांसद को आड़े हाथों ले रहा है. दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए बयानों को लेकर मचा हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी की ओर से लगातार राहुल गांधी के माफी मांगने की मांग की जा रही है.

बीजेपी के आरोपों का जवाब देना चाहता हूं- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने विदेश से लौटने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने कहा कि “वे संसद में बीजेपी के आरोपों का जवाब देना चाहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि सदन में उन्हें बोलने दिया जाएगा. आरोप संसद में चार मंत्रियों की ओर से लगाए गए हैं इसलिए ये मेरा लोकतांत्रिक अधिकार है कि मुझे जवाब देने का मौका दिया जाए. भारत का लोकतंत्र काम कर रहा है तो मैं अपनी बात संसद में कह पाऊंगा.”

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles