Opposition Party Meeting : संजय राउत ने राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान को लेकर कहा कि, हमारी नाराजगी थी उसको हम जाहिर कर चुके थे. हमारी सभी नेताओं से बात हो गई है.

संजय राउत का बयान, फाइल फोटो
Sanjay Raut on Rahul Gandhi: उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा, मल्लिकार्जुन खड़गे के यहां जो बैठक थी उसमें हम नहीं गए थे लेकिन विपक्षी एकता थी और रहेगी. हम एक साथ हैं, हमारे जो मुद्दे थे वो हमें जहां पहुंचाने थे हमने पहुंचा दिए और हमें उसका परिणाम भी मिल गया. हम सबसे ज्यादा अहमियत विपक्षी एकता को देते हैं. संजय राउत ने अपने बयान में केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है.
संजय राउत ने क्या कुछ कहा?
संजय राउत ने राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान को लेकर कहा कि, हमारी नाराजगी थी उसको हम जाहिर कर चुके थे. हम मीटिंग में नहीं गए थे. हमारी सभी नेताओं से बात हो गई है, फिलहाल हम इस पर बात नहीं करेंगे. आज की विपक्ष की मीटिंग में हम जाएंगे. गौतम अड़ाणी मामले पर संजय राउत ने कहा, हम लगातार जेपीसी की मांग कर रहे है. ED और सीबीआई सिर्फ हमारे लिए है? ये लोग बौखला गए हैं.
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
संजय राउत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, जिस प्रकार से विपक्ष की एकता हुई है. जो इजरायल में हो रहा है, वो देश में होगा. सबसे बड़े घोटाले पर सरकार जवाब देने के लिए तैयार नहीं है. जो लोकसभा में सवाल पूछता है उसकी सदस्यता समाप्त की जा ती है, उनका घर खाली करवाया जा रहा है.
बैठक में शामिल दो नेताओं ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पवार ने सोमवार को खड़गे द्वारा बुलाई गई विपक्षी नेताओं की बैठक के दौरान यह मुद्दा उठाया और स्पष्ट किया कि सावरकर को निशाना बनाने से एमवीए को मदद नहीं मिलेगी. बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी मौजूद थे. संजय राउत ने कहा, “लगभग सभी विपक्षी नेताओं का विचार था कि सावरकर के मुद्दे को उठाने की कोई जरूरत नहीं है.