32.6 C
Jalandhar
Saturday, August 2, 2025
spot_img

Rajasthan Diwas 2023: ‘कोई भूखा न सोए‘ का संकल्प साकार कर रही प्रदेश सरकार, राजस्थान दिवस पर सीएम गहलोत ने कही यह बात

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल से 30 मार्च का दिन राजस्थान दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. इस बार यह समारोह लाभार्थी उत्सव के रूप में मनाया जाएगा.

Rajasthan Diwas 2023 government is realizing the resolution of Koi Bhookha Na Soye CM Ashok Gehlot ann Rajasthan Diwas 2023: 'कोई भूखा न सोए‘ का संकल्प साकार कर रही प्रदेश सरकार, राजस्थान दिवस पर सीएम गहलोत ने कही यह बात

सीएम अशोक गहलोत ( Image Source : PTI )

Rajasthan News: प्रदेश में आज 30 मार्च का दिन राजस्थान दिवस(Rajasthan Diwas) के रूप में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की पहल पर इस बार राजस्थान दिवस समारोह लाभार्थी उत्सव के रूप में मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे. गहलोत सरकार हर वर्ग को लाभ पहुंचाने की मंशा से काम कर रही है. प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास कार्य किए जा रहे हैं. साथ ही प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर भी राजस्थान दिवस समारोह के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

राजस्थान के कण-कण में रची-बसी गौरव गाथाएं

राजस्थान दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि साहस, शौर्य, त्याग एवं बलिदान की गाथाएं राजस्थान के कण-कण में रची-बसी हैं. अपने गौरवशाली इतिहास और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से राजस्थान की विश्व में एक विशिष्ट पहचान है. स्थापना से अब तक राजस्थान ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है. विकास की प्रक्रिया को लगातार गति देते हुए हमारी सरकार प्रदेश को एक मॉडल स्टेट के रूप में विकसित कर रही है. गहलोत ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से प्रदेश को सम्पन्न, समृद्ध और खुशहाल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया है.

हर व्यक्ति को मिला स्वास्थ्य का अधिकार

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने विगत चार साल में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, उद्योग, महिला एवं बाल विकास, युवा कल्याण सहित सभी क्षेत्रों में समग्र विकास के साथ प्रदेश के हर व्यक्ति की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास किया है. सामाजिक सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्धता के तहत ही राजस्थान दिवस समारोह को लाभार्थी उत्सव के रूप में आयोजित किया जा रहा है. प्रदेश में संचालित इंदिरा रसोई योजना ‘कोई भूखा न सोए‘ का संकल्प साकार कर रही है. इसी तरह कोई व्यक्ति इलाज के अभाव में कष्ट न पाए, इस मानवीय सोच के साथ राज्य सरकार स्वास्थ्य का अधिकार लेकर आई है.

सरकार दे रही सामाजिक सुरक्षा

सीएम गहलोत ने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, हर माह न्यूनतम एक हजार रूपए पेंशन, ओपीएस, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, मात्र 500 रूपए में 76 लाख परिवारों को गैस सिलेंडर, हर परिवार को 100 यूनिट निःशुल्क बिजली, किसानों को 2 हजार यूनिट प्रतिमाह निशुल्क बिजली, अन्नपूर्णा राशन किट जैसे निर्णय सामाजिक सुरक्षा की दिशा में बडे़ कदम हैं. हमारा ध्येय है कि एक भी पात्र व्यक्ति सामाजिक सुरक्षा से वंचित नहीं रहे. आज राजस्थान दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय समारोह जयपुर के राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में आयोजित किया जाएगा. साथ ही सभी जिला मुख्यालयों एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर भी राजस्थान दिवस समारोह के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles