32.6 C
Jalandhar
Saturday, August 2, 2025
spot_img

Varanasi To Pune Flight: वाराणसी से पुणे के बीच शुरू हुई सीधी विमान सेवा, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

Varanasi News: इसके पहले वाराणसी हवाई अड्डे से रात में विमानों का संचालन बंद रहता था. रात 10 बजे के बाद फ्लाइट का संचालन बंद कर दिया जाता था. रात में संचालित होने वाली यह पहली विमान सेवा है.

Varanasi Airport Uttar Pradesh Indigo Airlines started direct flight service for passengers to Pune Maharashtra Varanasi To Pune Flight: वाराणसी से पुणे के बीच शुरू हुई सीधी विमान सेवा, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

(वाराणसी से पुणे के बीच सीधी विमान सेवा शुरू)

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के लोगों को बड़ी सौगात मिली है. यूपी में वाराणसी और उसके आसपास के लोगों को एक बड़ी सुविधा मिलनी शुरू हो गई है. वाराणसी से पुणे के बीच सीधी विमान सेवा (Varanasi To Pune Flight) शुरू हो गई है. यह विमान सेवा सप्ताह में हर दिन उपलब्ध रहेगी. यह फ्लाइट सेवा इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) ने शुरू की है. इंडिगो का 6ई 6798 विमान पुणे से 154 यात्रियों को लेकर वाराणसी पहुंचा. इसके बाद यही विमान रात 1.40 बजे 105 यात्रियों को लेकर वाराणसी से पुणे के लिए रवाना हुआ. इस विमान सेवा से यात्रियों को काफी सुविधा होगी और कुछ घंटों में ही वे इस लंबी दूरी को तय कर पाएंगे.

इंडिगो के इस विमान ने कल यानी 31 मार्च को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहली उड़ान भरी. यह सेवा शुरू होने की खुशी यात्रियों के चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी. उनका कहना है कि इससे उन्हें काफी राहत मिली है, क्योंकि ट्रेन से यह दूरी तय करने में काफी समय लग जाता था या फ्लाइट पकड़ने के लिए किसी और शहर में जाना पड़ता था. इसकी वजह से उनका काफी पैसा और समय बर्बाद होता था. पहले उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. वहीं पर्यटक स्थल होने की वजह से वाराणसी आने जाने वाले पर्यटकों को भी इस सेवा से काफी आसानी होगी.

रात में बंद रहता था विमानों का संचालन
बता दें कि इसके पहले वाराणसी हवाई अड्डे से रात के समय विमानों का संचालन बंद रहता था. रात में 10 बजे के बाद फ्लाइट का संचालन बंद कर दिया जाता था. रात में संचालित होने वाली यह पहली विमान सेवा है. इस वजह से अब रात के समय में भी वहां यात्री दिखाई देंगे और एयरपोर्ट पर चहल-पहल रहेगी. इस सेवा से जहां एक तरफ आवागमन आसान हो जाएगा तो वहीं यह भी हो सकता है कि रात के समय फ्लाइट होने से कम लोग इसमें यात्रा करना चाहें. बता दें कि इसके पहले 28 मार्च को वाराणसी से गोवा के लिए सीधी विमान सेवा शुरू की गई थी.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles