29.8 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

Adipurush के नए पोस्टर में ‘राम’ ने नहीं पहना जनेऊ, ‘सीता’ की मांग में नहीं है सिंदूर…प्रोड्यूसर-डायरेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज

Adipurush: ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर विवादों में घिर गया है. जहां तक कि पोस्टर से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में फिल्म के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया है.

Prabhas Kriti Sanon starrer Adipurush new poster in trouble  case filed against producer director Om Raut Adipurush के नए पोस्टर में 'राम' ने नहीं पहना जनेऊ, 'सीता' की मांग में नहीं है सिंदूर...प्रोड्यूसर-डायरेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज

आदिपुरुष के नए पोस्टर पर हुआ विवाद ( Image Source : Instagram )

Adipurush New Poster: फिल्म ‘आदिपुरुष’ की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है.अब फिल्म के नए पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है और  ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर ओम राउत, प्रोड्यूसर भूषण कुमार के खिलाफ मुंबई के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत में हिंदू माइथोलॉजी के कैरेक्टर्स को ठीक ढंग से ना दिखाने और लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.

खुद को सनातन धर्म का प्रचारक बताने वाले संजय दीनानाथ तिवारी ने मुंबई के साकीनाका थाने में मुंबई हाईकोर्ट के वकील आशीष राय और पंकज मिश्रा के माध्यम से ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

पोस्टर में रमायण के कैरेक्टर्स ने जनेऊ नहीं पहना
संजय ने अपनी शिकायत में कहा है कि पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जीवनी पर ‘आदिपुरुष’ बनाई गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि आदिपुरुष का नया पोस्टर भगवान राम को हिंदू धर्मग्रंथ में मेंशन रामचरितमानस की नेचुरल स्प्रिट और नेचर के उल्ट कॉस्ट्यूम में दिखाता है.इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक शिकायतकर्ता का यह भी दावा है कि ‘आदिपुरुष’ के हाल ही में रिलीज किए गए नए पोस्टर में रामायण के सभी पात्रों ने जनेऊ नहीं पहना है जो हिंदू सनातनी धर्म में एक विशेष महत्व रखता है.

पोस्टर में सीता के कैरेक्टर में कृति के सिंदूर ना लगाने पर विवाद
वहीं पोस्टर में सीता के कैरेक्टर में कृति बिना सिंदूर नजर आ रही हैं. इस पर भी आपत्ति जताई गई है और कहा गया है कि पोस्टर में कृति को अविवाहित महिला के तौर पर दिखाया गया है. शिकायतकर्ता का कहना है कि मेकर्स और कलाकारों ने सनातन धर्म का अपमान करने के लिए ऐसा जानबूझकर किया है. ये काफी निंदनीय है और भविष्य में ऐसा किए जाने से देश के राज्यों में कानून-व्यवस्था को खतरा हो सकता है. ये शिकायत भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (ए), 298, 500, 34 के तहत दर्ज की गई है.

रामनवमी पर ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर हुआ था रिलीज
बता दें कि ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने रामनवमी के शुभ मौके पर फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया था. पोस्टर में प्रभास और सनी कवच ​​और धोती पहने धनुष और बाण लिए नजर आ रहे हैं. वही सीता मां के किरदार में कृति एक सिंपल साड़ी में सिर ढके हुए हैं, जबकि देवदत्त तीनों की सेवा में झुके हुए दिखाई दे रहे हैं.

आदिपुरुष’ को लेकर पहले भी हो चुका है विवाद
‘आदिपुरुष’ को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है. पिछले साल फिल्म का टीज़र रिलीज होने के बाद ये हिंदू देवताओं के चित्रण और विजुअल इफेक्टस की घटिया क्वालिटी को लेकर भी विवादों में घिर गया था. लोगों ने सैफ के रावण के लुक को लेकर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद मेकर्स को फिल्म मे बदलाव भी करना पड़ा है. इन सबके बीच बता दे कि ‘आदिपुरुष’ 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles