26.8 C
Jalandhar
Saturday, August 2, 2025
spot_img

‘उसने कुछ सीन करने से कर दिया था इंकार’, Priyanka Chopra के कई प्रोजेक्ट खोने पर मां मधु चोपड़ा का बड़ा खुलासा

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान बेटी के स्ट्रगल को लेकर बात की. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि क्यों उनकी बेटी के हाथ से कई प्रोजेक्ट निकल गए थे.

Priyanka Chopra Mother Madhu Chopra revealed why her daughter loose many projects also talked about her struggle 'उसने कुछ सीन करने से कर दिया था इंकार', Priyanka Chopra के कई प्रोजेक्ट खोने पर मां मधु चोपड़ा का बड़ा खुलासा

मधु चोपड़ा ने अपनी बेटी प्रियंका चोपड़ा के स्ट्रग्ल को लेकर किया बड़ा खुलासा ( Image Source : Instagram )

 Priyanka Chopra Mother Madhu Chopra: इंडियन सिनेमा की नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने सालों की कड़ी मेहनत और डेडिकेशन के साथ देश ही नहीं विदेश में भी अपनी खास पहचान बना ली है. पूर्व मिस वर्ल्ड यकीनन वर्ल्ड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे फेमस इंडियंस में से एक हैं. हालांकि बिना किसी कनेक्शन या गॉडफादर के बॉलीवुड में एंट्री करने वाली प्रियंका चोपड़ा के लिए सुपरस्टारडम की ये जर्नी जरा भी आसान नहीं थी.  बॉलीवुड के काले सच को लेकर कुछ धमाकेदार खुलासे करने वाली प्रियंका के बाद अब उनकी मां मधु चोपड़ा ने अपनी बेटी के स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की है.

मधु चोपड़ा ने प्रियंका के स्ट्रग्ल को लेकर किए कई खुलासे
जोश टॉक्स आशा के साथ लेटेस्ट बातचीत में  प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने एक्ट्रेस बनने के बाद अपनी बेटी के संघर्षों के बारे में बात की. स्टार मॉम ने खुलाया किया, “प्रियंका और मैं दोनों फिल्म और ब्यूटी इंडस्ट्री के लिए नए थे. इसलिए ये ऐसा था जैसे एक अंधा आदमी दूसरे अंधे आदमी को लीड कर रहा हो. मैंने कानून की पढ़ाई की थी फाइनेंस जानती थी इसलिए  मैं उसके लीगल मामलों की देखरेख करती थी. भले ही उसके पास अच्छे वकील थे. मैंने उसके फाइनेंस पर भी ध्यान दिया क्योंकि मुझे नॉलिज थी मुझे हर जगह उसके साथ रहना था चाहे वो नरेशन हो या बैठकें. ”

प्रियंका चोपड़ा ने क्यों कई प्रोजेक्ट खो दिए थे?
मधु चोपड़ा ने आगे खुलासा किया कि प्रियंका चोपड़ा जिस चीज को करने में कंफर्टेबल नहीं होती हैं उस पर वे डटी रहती हैं. उन्होंने बताया, “एक दिन हमने फैसला किया कि वह कोई मीटिंग नहीं करेगी. वह कहीं बाहर नहीं जाएगी. शाम को 7 से 7.30 बजे के बाद वह फ्रेटरनाइड नहीं करेगी और  वह अपने इस फैसले पर अड़ी रही. उसने ऐसा कुछ नहीं किया जिससे वह सहज न हो.” स्टार मां ने यह भी खुलासा किया कि प्रियंका चोपड़ा के हाथ से कुछ प्रोजेक्ट इसलिए निकल गए थे क्योंकि उन्होंने कुछ सीन्स को करने से इंकार कर दिया था.

प्रियंका चोपड़ा के पास हमेशा करियर के ऑप्शनंस थे
मधु चोपड़ा ने ये भी कहा कि ‘सिटाडेल’ एक्ट्रेस को किसी भी परिस्थिति में अपने एक्टिंग करियर को जारी रखने के लिए मजबूर नहीं किया गया था. प्राउड मॉम ने कहा, “हमने हमेशा उससे कहा यह ‘करो या मरो’ की सिचुएशन नहीं है. आप हमेशा वापस जा सकते हैं. पढ़ाई कर सकते हैं. या कोई अन्य करियर अपना सकते हैं. आपके पास बहुत सारे ऑप्शन हैं. अगर यह नहीं तो वह,”

 

प्रियंका चोपड़ा प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ कर रही एंजॉय
प्रियंका चोपड़ा अब अपने एक्टिंग करियर में पहले से कहीं ज्यादा बिजी हैं. एक्ट्रेस के कई प्रोजेक्ट्स आन वाले हैं. इनमें ‘सिटाडेल’, फरहान अख्तर की ‘जी ले जरा’ और ‘एक्शन हेड्स ऑफ स्टेट’ सहित कई शानदार प्रोजेदक्ट शामिल हैं. वहीं प्रियंका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने एक्टर-सिंगर निक जोनस से शादी की है. इस जोड़े ने पिछले साल सरोगेसी के जरिये अपनी बेटी मालती मैरी का वेलकम किया था.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles