26.9 C
Jalandhar
Tuesday, July 29, 2025
spot_img

ससुराल पहुंचीं रेखा तो सास ने मारने के लिए उठी ली थी चप्पल! इस घटना ने तोड़ दिया था विनोद मेहरा से रिश्ता

Rekha Vinod Mehra: अभिनेत्री रेखा की जिंदगी में इश्क ने कई बार दस्तक दी. एक बार तो मामला सात फेरों के पार भी पहुंच गया, लेकिन फिर भी रिश्ते में दरार आ गई. आइए जानते हैं उसकी वजह…

When Bollywood Actress Rekha reached sasural for first time vinod mehra mother almost beat her ससुराल पहुंचीं रेखा तो सास ने मारने के लिए उठी ली थी चप्पल! इस घटना ने तोड़ दिया था विनोद मेहरा से रिश्ता

रेखा ( Image Source : @legendaryrekha Instagram )

Rekha Vinod Mehra Relationship: सास-बहू की किचकिच आपको अपने पास-पड़ोस में अक्सर देखने को मिल ही जाती होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड सितारे भी इससे जूझ चुके हैं. दरअसल, ऐसी ही एक घटना से बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा को रूबरू होना पड़ा था. आइए आपको उस किस्से से रूबरू कराते हैं…

जब विनोद मेहरा संग जुड़ा रेखा का रिश्ता

बॉलीवुड की बेइंतहा खूबसूरत हसीनाओं में से एक रेखा की जिंदगी बेहद उलझी रही. उन्होंने बॉलीवुड के शहंशाह के साथ इश्क का पाठ पढ़ा, लेकिन इसे अंजाम तक नहीं पहुंचा पाईं. इसके बाद मोहब्बत का कलमा पढ़ने के लिए उन्होंने कई दरवाजों पर दस्तक दी, जिसमें उन्हें अक्सर निराशा ही हाथ लगी. हालांकि, एक दफा उनका प्यार परवान चढ़ा और शादी तक जा पहुंचा. यह रिश्ता किसी और के साथ नहीं, बल्कि मशहूर एक्टर विनोद मेहरा के साथ जुड़ा था. रेखा ने उनकी तीसरी पत्नी बनना कबूल किया था, लेकिन यह रिश्ता सिर्फ दो महीने का मेहमान रहा.

सास ने इस अंदाज में किया ‘स्वागत’

 

हुआ यूं कि विनोद मेहरा के साथ शादी के बाद रेखा ने तमाम अरमान संजोए, लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी उस वक्त फिर गया, जब वह पहली बार अपनी ससुराल पहुंचीं. ‘बहू हो तो ऐसी’ में अपनी हाजिरजवाबी और बेहतरीन चालों से सास को मात देने रेखा असल जिंदगी में सास के तौर-तरीकों से नहीं निपट पाईं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जब रेखा अपनी ससुराल पहुंचीं तो उन्होंने विनोद मेहरा की मां यानी अपनी सास के पैर छूने की कोशिश की. ऐसा होते ही सास ने रेखा को पीटने के लिए चप्पल उठा ली. दरअसल, अभिनेता की मां को रेखा कतई पसंद नहीं थीं. यह किस्सा यासीर उस्मान की किताब रेखा: एन अनटोल्ड स्टोरी में भी बयां किया गया.

… और अलग हो गए विनोद और रेखा

रेखा ने भी एक इंटरव्यू में विनोद मेहरा की मां का जिक्र किया था. उन्होंने बताया था, ‘मेरे और विनोद की मां के विचार नहीं मिलते थे. वह मुझे बदनाम अभिनेत्री मानती थीं. विनोद की वजह से मैंने उन्हें बर्दाश्त किया, लेकिन एक दिन मेरे सब्र का बांध टूट गया. मैंने विनोद से प्यार और मां में से किसी एक को चुनने के लिए कहा तो उन्होंने मां को चुन लिया. इसके बाद हम अलग हो गए.’

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles