40 C
Jalandhar
Thursday, April 17, 2025
spot_img

असद को पुलिस से बचाने के लिए गल्फ कंट्री भेजना चाहती थी मां, गुलाम से कहा था- हर मुश्किल में देना साथ

Asad Ahmad News: यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद असद को शूटर गुलाम के साथ झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया. आज उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है.

asad ahmed encounter mother shaista parveen told ghulam never leave asad help him escape ann असद को पुलिस से बचाने के लिए गल्फ कंट्री भेजना चाहती थी मां, गुलाम से कहा था- हर मुश्किल में देना साथ

मां शाइस्ता परवीन और बेटा असद अहमद ( Image Source : PTI )

Asad Ahmed Encounter: माफिया अतीक (Atiq Ahmed) के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम मोहम्मद को यूपी एसटीएफ (UP STF) ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. उसके अम्मी-अब्बा दोनों ही उसके जनाजे में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन एक तरफ बाप अतीक पुलिस की गिरफ्त में है तो दूसरी तरफ मां को पुलिस का डर है. असद की मां शाइस्ता परवीन ने गुलाम को असद का साथ ना छोड़ने को कहा था और हर मुश्किल घड़ी में उसका साथ देने का वादा लिया था.

असद की मां शाइस्ता ने कहा था कि वह मासूम बच्चा है उसके साथ रहना और उसको बाहर निकलने में उसकी मदद करना. माफिया डॉन अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन से बातचीत के बाद असद को पुलिस से बचाने के लिए गल्फ कंट्री भगाने को कहा था, लेकिन पासपोर्ट सहित अन्य वजह से वह नहीं भाग सका. शाइस्ता परवीन और भाई अशरफ पुलिस को चकमा देकर लगातार असद को बचाने की कोशिश कर रहे थे.

नेपाल भागने की फिराक में था असद 

हालांकि, असद कुछ समय नेपाल जाने की फिराक में था, लेकिन वहां एसटीएफ की टीम पहले से लगी थी. जिसकी वजह से वह नहीं छुप सका. अतीक ने पैसे के लिए अपने अन्य प्रदेश में लोगों को शूटरों की मदद के लिए शाइस्ता परवीन को पैसा भिजवाने के लिए कहा था. असद अहमद को शनिवार (15 अप्रैल) को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. इसके बाद असद के परिजन, कब्रिस्तान से लौट आए. फिलहाल कसारी-मसारी कब्रिस्तान के पास कड़ी सुरक्षा तैनात है.

 

एटीएस की टीम ने शुक्रवार (14 अप्रैल) को अतीक अहमद से उसके आतंकी संगठनों और आईएसआई से संबंधों को लेकर लंबी पूछताछ की. अतीक के पाकिस्तान से हथियार खरीदने समेत कुछ अन्य बिंदुओं पर एटीएस अपनी पड़ताल कर रही है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles