28 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

क्या ‘कांतारा’ और KGF 2 मेकर्स के साथ काम करेंगे शाहरुख खान? जानिए पूरी सच्चाई

Shah Rukh Khan: सुपरस्टार शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘जवान’ साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली के साथ है. ऐसे में अब खबर आई है कि किंग खान केजीएफ और कांतारा के मेकर्स के साथ फिल्म कर सकते हैं.

Shah Rukh Khan Likely work with KGF 2 and rishab shetty kantara makers Hombale films say report क्या 'कांतारा' और KGF 2 मेकर्स के साथ काम करेंगे शाहरुख खान? जानिए पूरी सच्चाई

क्या शाहरुख करेंगे ऋषभ शेट्टी और रक्षित शेट्टी के साथ

SRK Kantara-KGF 2: हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अगले साल कई बड़ी-बड़ी फिल्मों के साथ कमबैक करने के लिए तैयार हैं. ‘पठान, जवान और डंकी किंग’ खान की वे फिल्में हैं, जो साल 2023 में बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगी. इस बीच अब ऐसी खबर सामने आई है कि शाहरुख खान का अगला प्रोजेक्ट ‘केजीएफ’ और ‘कांतारा’ के मेकर्स होम्बले फिल्म्स के साथ होने वाला है. ऐसे में आइए जानते है कि क्या हकीकत में शाहरुख साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी और रक्षित शेट्टी के साथ काम करते दिखेंगे.

क्या शाहरुख करेंगे ऋषभ शेट्टी और रक्षित शेट्टी के साथ 

ये अफवाह काफी तेजी से फैल रही है कि शाहरुख खान की अगला पैन इंडिया प्रोजेक्ट होम्बले फिल्म्स प्रोडेक्शन के साथ है. ऐसा माना जा रहा है कि शाहरुख की इस फिल्म में ‘कांतारा’ एक्टर ऋषभ शेट्टी और ‘777 चार्ली’ कलाकार रक्षित शेट्टी कैमियो करते दिखेंगे. लेकिन ई टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक अब ये बताया जा रहा है कि शाहरुख का अगला प्रोजेक्ट होम्बले फिल्म्स बैनर के साथ नहीं है.

खबर की मानें तो प्रोडेक्शन हाउस के एक करीबी ने ये खुलासा किया है कि फिलहाल हमारी टीम अगले साल साउथ मेगा स्टार प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘सालार’ पर फोकस किए हुए हैं, ये फिल्म 2023 में रिलीज होनी है. इसके बाद हमारा बैनर जूनियर एनटीआर के साथ अगले प्रोजेक्ट की ओर आगे बढ़ेगा. इन फिल्मों का डायरेक्शन केजीएफ डायरेक्टर प्रशांत नील ही करेंगे.  इन फिल्मों के अलावा हमारी किसी और फिल्म पर योजना नहीं है.

शाहरुख की जवान का सबको इंतजार

इस खबर से इस बात का अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि भविष्य में शाहरुख खान केजीएफ और कांतारा मेकर्स की किसी फिल्म में नजर नहीं आएंगे, लेकिन शाहरुख खान की जवान का डायरेक्शन साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली कर रहे हैं. किंग खान की इस फिल्म का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि जवान अगले साल 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles