32.7 C
Jalandhar
Sunday, August 3, 2025
spot_img

अबोहर में महिला समेत 3 तस्कर गिरफ्तार:बोलेरो से 20 किलो चूरा पोस्त बरामद; बस स्टैंड पर सड़क किनारे खड़ी थी, पुलिस को देख दौड़ाई

पंजाब के अबोहर शहर में थाना खुईयांसरवर पुलिस ने गश्त और चैकिंग के दौरान बोलेरो से 20 किलो चूरा पोस्त बरामद किया और उसमें सवार 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया, जिनके खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 15, 29, 61, 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पीछा करके कार रुकवाकर तलाशी ली गई
जांच अधिकारी ASI मनजीत सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान कल्लरखेड़ा बस स्टैंड पर पहुंचे तो एक बोलेरो नंबर PB03-X6675 सड़क किनारे खड़ी थी। पुलिस को देखकर वह काफी तेजी से वापस मुड़ने लगी। शक होने पर पुलिस ने पीछा करके कार रुकवाई और तलाशी ली।

पुलिस को देख तीनों सवार घबरा गए थे
पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम रमनदीप सिंह और साथ वाली सीट पर बैठे नौजवान ने अपना नाम बंटी सिंह बताया। महिला की पहचान जसविंदर कौर उर्फ छिंदर कौर के रूप में हुई। तीनों पुलिस को देखकर घबरा गए। कार की पिछली सीट पर एक प्लास्टिक का कट्‌टा पड़ा था।

तीनों के खिलाफ NDPS एक्ट में केस दर्ज
मनजीत के अनुसार, इसमें चूरा पोस्त मिला। पुलिस ने गांव सीडफार्म कच्चा निवासी रमनदीप सिंह पुत्र बलजीत सिंह, जम्मू बस्ती गली नं 3 निवासी बंटी सिंह पुत्र बलवीर सिंह व गांव कटि्टयांवाली हालाबाद ढाणी कड़ाका सिंह निवासी जसविंदर कौर उर्फ छिंदर कौर पत्नी मलकीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles