
पंजाब के मोगा शहर में कोटकपूरा बाईपास रोड पर बने होटल रॉक स्टार को सील कर दिया गया है। सोमवार को कोर्ट के आदेश पर होटल सील किया गया। वहीं पुलिस होटल के 3 मालिकों और मैनेजर की तलाश कर रही है। देह व्यापार के आरोपी में एक मैनेजर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया था। होटल के कमरों में मिले 6 ग्राहकों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। होटल में खड़ी 2 बाइक भी जब्त की गई हैं।

कोर्ट में मामले में कड़ा संज्ञान लिया
DSP आतिश भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को जूनियर मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास ने रॉक स्टार होटल में देह व्यापार के चल रहे धंधे पर सख्त नोटिस लेते हुए मोगा पुलिस को होटल सील करने के लिखित निर्देश दिए थे। 4 दिन पहले होटल में देह व्यापार के लिए लाई गई 6 लड़कियों, 6 ग्राहकों व एक होटल मैनेजर गिरफ्तार किए गए थे। लड़कियों को छोड़ दिया गया था। दूसरे मैनेजर समेत 3 मालिक फरार हैं।
फैसला आने तक होटल सील रहेगा
सोमवार को ऑर्डर पुलिस तक पहुंचाने के बाद शाम को होटल सील करने की कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा होटल के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर होटल के दोनों गेटों पर सरकारी सील के अलावा कोर्ट का नोटिस चिपकाया गया। कोर्ट का कहना है कि जब तक केस चलेगा और फैसला नहीं होता, तब तक होटल सील रहेगा। साथ ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार करके पेश करने के निर्देश भी कोर्ट ने पुलिस को दिए हैं।