
पंजाब के लुधियाना में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई है। किसान खेतों में मक्की को स्प्रे कर रहा था। अचानक से खेतों में लटक रही बिजली की तार उसके शरीर को छू गई। इस कारण उसे जोरदार झटका लगा और मौके पर मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान राकेश कुमार (20) निवासी बलीबेग बस्ती के रूप में हुई है।
राकेश कुमार अपने 9 साथियों के साथ माछीवाड़ा में मक्की की फसल को स्प्रे करने आया था। राकेश की मौत के बाद तुरंत उसके साथियों ने थाना माछीवाड़ा को सूचित किया। थाना मुखी दविंदरपाल सिंह मौके पर पहुंचे। बिजली सप्लाई बंद करने के बाद राकेश का शव पुलिस ने कब्जे में लिया।

पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपा शव
घटना की सूचना किसान राकेश के परिवार को दी। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। राकेश के चाचा दयानंद मेहतो ने कहा कि खेत में से गुजर रही बिजली की तार के कारण उसके भतीजे की मौत हुई है।
परिवार के बयान पर कार्रवाई की जाएगी
खेत मालिक राजविंदर सिंह ने कहा कि उनके खेत के पिछली तरफ को लाइट जाती है। इस कारण तार वहां से बिछाई गई थी। तारें ढीली हो गई थी। राकेश का हाथ तार से लग गया और उसकी मौत हो गई। डीएसपी वरियाम सिंह ने कहा कि परिवार के बयानों पर बनती कार्रवाई की जाएगी।