
पंजाब की मान सरकार और दिल्ली की AAP सरकार ने देश के नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है। लेकिन शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। यह जानकारी शिअद नेता एवं प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा द्वारा दी गई है। उन्होंने कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन सम्मान का अवसर है, इस पर सियासत नहीं होनी चाहिए।
वहीं, पंजाब की मान सरकार ने देश के संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से न करवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने पर समारोह का बहिष्कार किया है। इसी आधार पर दिल्ली की AAP सरकार ने भी समारोह का बॉयकाट किया है। शिअद द्वारा इस मुद्दे को सियासत से दूर रखा जाना चाहिए।
राष्ट्रपति के वेलकम पर नहीं पहुंचे CM मान
शिअद प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने मामले में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि CM भगवंत मान अब राष्ट्रपति से नए संसद भवन का उद्घाटन नहीं कराने पर समारोह में शामिल नहीं होना चाहते, वही राष्ट्रपति के पहले पंजाब दौरे पर उनका वेलकम करने नहीं पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब गवर्नर को भी राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया गया है। लेकिन जगजाहिर है कि CM भगवंत मान गवर्नर की बात को कितना आदर देते हैं।
कांग्रेस ने देश में लगाई इमरजेंसी
शिअद नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि कांग्रेस ने देश में इमरजेंसी लगा लोगों की आवाज को दबाया, उनके अधिकार कुचले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पूर्व राष्ट्रपति जैल सिंह का कितना सम्मान किया, यह भी जगजाहिर है।