26.4 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

Himachal Election Results 2022: अनुराग ठाकुर के गढ़ में BJP की करारी हार, 17 में से 10 पर कांग्रेस का कब्जा, 2 निर्दलीय की जीत

Himachal Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीटों में बीजेपी को सिर्फ 25 सीटों पर जीत मिली हैं. वहीं कांग्रेस ने इस बार 40 सीटों पर कामयाबी हासिल की है.

Himachal Pradesh Election Results 2022: BJP Defeat in Anurag Thakur Constituency Congress Won 10 Out of 17 Seat Himachal Election Results 2022: अनुराग ठाकुर के गढ़ में BJP की करारी हार, 17 में से 10 पर कांग्रेस का कब्जा, 2 निर्दलीय की जीत

(अनुराग ठाकुर, फाइल फोटो)

Himachal Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) में कांग्रेस (Congress) ने बाजी मार ली है. इस बार हिमाचल में कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसी के साथ कांग्रेस ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. दूसरी तरफ बीजेपी (BJP) को बड़ा झटका लगा है. हिमाचल चुनाव में पार्टी 25 सीटों पर सिमट कर सत्ता से बाहर हो गई है. हिमाचल प्रदेश की कई ऐसी विधानसभा सीटें हैं, जहां बीजेपी को काफी उम्मीदें थीं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के संसदीय क्षेत्र में भी बीजेपी ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है.

खासकर इस हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा सीटों पर बीजेपी जीत की उम्मीद कर रही थी, लेकिन वहां पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के संसदीय क्षेत्र में कुल 17 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से कांग्रेस ने 10 सीटें जीत लीं. यही नहीं दो सीट पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. इसके अलावा सिर्फ 5 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली.

प्रेम कुमार धूमल के क्षेत्र में भी हारी बीजेपी
सबसे महत्वपूर्ण बात तो ये रही कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के पैतृक गृह क्षेत्र भोरंज में भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. वहीं उनके आवासीय क्षेत्र हमीरपुर में भी बीजेपी को हार मिली. यह नहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के पिता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल जिस सुजानपुर सीट से चुनाव लड़ते थे, वहां भी बीजेपी नहीं जीत पाई. इस बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि वह हिमाचल प्रदेश में जनादेश का सम्मान करते हैं और उनकी पार्टी राज्य के हित में काम करती रहेगी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हिमाचल प्रदेश में नई कांग्रेस सरकार राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगी.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles