
पंजाब के मुक्तसर जिले में गुरुवार को हुई बारिश के कारण बिजली के खंभों में कंरट दौड़ रहा है। ऐसे में लोगों के लिए चेतावनी है कि वे बिजली के खंभों से दूर रहें। गुरुवार को एक खंभे में करंट आ जाने से खच्चर उसकी चपेट में आ गया। वहीं रेहड़ा ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई। करंट इतना जोरदार था कि जानवर ने मौके पर दम तोड़ दिया।
रेहड़े में ईंटें लादकर ले जा रहा था ड्राइवर
जानकारी देते हुए खच्चर रेहड़ी चालक जजपाल निवासी गोनियाना रोड़, मुक्तसर ने बताया कि वह एक ईंटें लादकर जा रहा था। बारिश हो रही थी, लेकिन जब वह मुक्तसर की जोधू कॉलोनी की गली नंबर एक के पास पहुंचा तो बिजली के खंभे से रेहड़ा टकरा गया। अचानक से करंट लगने से उसका खच्चर जोर-जोर से हिलने लगा।
बिजली विभाग की अलर्ट रहने की अपील
जजपाल के अनुसार, यह देखकर उसने रेहड़े से छलांग लगा दी और अपनी जान बचा ली, लेकिन वह अपने खच्चर को नहीं बचा पाया। इससे उसका करीब 70 से 80 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पावरकॉम कर्मचारियों ने पावर सप्लाई काट दी। साथ ही लोगों से भी अलर्ट रहने की अपील की गई।