
पंजाब के कपूरथला जिले के गांव खैड़ा दोना से एक नाबालिग छात्रा को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने के आरोप में युवक के खिलाफ थाना सदर में FIR दर्ज की गई है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी ASI अमरजीत कौर ने करते हुए बताया कि छात्रा तथा आरोपी दोनों की तलाश में छापामारी की जा रही है।
सामान लेने गई बेटी के पीछे गया आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार, गांव खैड़ा दोना निवासी शख्स ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते दिनों उनका एक पहचान वाला वरिंदर सिंह निवासी गांव बूट उसके घर आया था। तभी घर का कुछ सामान लेने के लिए उसकी बेटी बाजार से सामान लेने गई। कुछ ही देर बाद वरिंदर सिंह भी उसके पीछे चला गया।
रोकने पर धक्का मारकर भगा ले गया कार
व्यक्ति के अनुसार, जब काफी देर तक बेटी वापस नहीं आई तो उसने बाहर जाकर देखा। वरिंदर बेटी को जबरदस्ती कार में बिठा कर ले जा रहा था। उसने आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका। शिकायतकर्ता ने शक जाहिर किया कि उसकी नाबालिग बेटी को आरोपी शादी का झांसा देकर भगा ले गया है।
थाना सदर पुलिस की जांच अधिकारी ASI अमरजीत कौर ने बताया कि शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर FIR नंबर 40 विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज कर ली गई है। नाबालिग छात्रा और आरोपी की तलाश के लिए छापामारी की जा रही है।