
पंजाब के फिरोजपुर में शादी में दहेज कम मिलने की बात कहते हुए ससुराल वालों ने महिला को परेशान करना शुरू कर दिया। मायके से मोटरसाइकिल या फिर दो लाख रुपए दहेज में लाने की डिमांड की। मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष ने पीड़िता को मारपीट कर घर से निकाल दिया।
पीड़िता को अब ससुराल में रखे अपने सोने-चांदी के गहनों की चिंता सता रही है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति व सास-ससुर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मायके पक्ष ने क्षमता के अनुरूप दिया दहेज
फिरोजपुर महिला थाना पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता दलजीत कौर निवासी जमीतपुर फेरू ने बताया है कि 2021 में उसकी शादी बस्ती भोरू वाली दखाली मल्लावाला निवासी रणजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह के साथ हुई थी। शादी में मायके वालों ने अपनी क्षमता के अनुरूप दहेज दिया था, परंतु कुछ समय बाद उसके ससुराल वाले मायके से मोटरसाइकिल या फिर दो लाख रुपए नगद लाने के लिए दबाव बनने लगे।
जांच के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस
जिसके बाद उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। ऐसे में उसे मिले सोने-चांदी के गहने जो कि ससुराल में रखे हैं, उसे चिंता सता रही है कि कहीं उन्हें भी खुर्द-बुर्द न कर दिया जाए। शिकायत की जांच-पड़ता उपरांत महिला थाना पुलिस के ASI जगजीत सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर पति रणजीत सिंह, ससुर बलवीर सिंह व सास कुलदीप कौर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।