
पंजाब के लुधियाना में महिला चोर गिरोह का एक ग्रुप शहर में सीवरेज ढक्कनों को निशाना बना रहा है। अर्जुन देव नगर से एक वीडियो सामने आई है, जिसमें महिलाएं गली में लगे सीवरेज ढक्कनों को निकालकर ऑटो में डालकर ले जा रही हैं। चोरी की पूरी घटना को 4 महिलाओं ने अंजाम दिया, जिसमें से 2 ने पहले रैकी की थी।

इलाका निवासी रिंकू ने बताया कि महिलाओं के साथ आया व्यक्ति गली नंबर 5 के बाहर अपना ऑटो लेकर खड़ा था। ऑटो का नंबर सही से नहीं दिख पाया जिस कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई है। चोर महिलाओं को पकड़ने के लिए लोग अब रात के समय गली मोहल्लों में नजर रखने लगे है।
कुछ दिन पहले गली नंबर 14 से भी सीवरेज के ढक्कन चोरी हुए थे। काफी दिन तक ढक्कन न लग पाने के कारण एक बाइक सवार भी उसमें गिरकर घायल हो गया था। उन्होंने इस मामले में नगर निगम के अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी है