
सराफा बाजार के एक ज्वैलर के पास रखा सेल्समैन करोड़ों का सोना लेकर फरार हो गया। जब मालिक राकेश कुमार को पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को गाड़ी तो मिल गई, लेकिन आरोपी रायकोट निवासी रोहित वर्मा का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने उसके खिलाफ पर्चा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मालिक राकेश कुमार ने बताया कि उनकी वीआर गोल्ड नाम से दुकान है। यहां पर करीब 6 महीने पहले उन्होंने आरोपी को अपने पास सेल्समैन के तौर पर रखा था। उसका चाचा भी सराफा बाजार में नौकरी करता है, उसकी सिफारिश पर उन्होंने रोहित को रख लिया।
बावजूद इसके उन्होंने उसकी वेरिफिकेशन करवाई थी। 25 मई को आरोपी को 3 किलो 460 ग्राम सोना देकर जालंधर भेजा था, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ 76 लाख रुपए है। इसके लिए वो उनकी इटियोस गाड़ी भी साथ ले गया।
लेकिन देर रात तक वो घर नहीं लौटा, तो उन्होंने अपने तौर पर उसकी तलाश की तो उन्हें उनकी गाड़ी थाना जोधेवाल के सामने जीटी रोड के पास खड़ी हुई मिली। उसमें ना तो सेल्समैन था और ना ही सोना। पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो जहां आरोपी ने गाड़ी लगाई, वहां गाड़ी लगाने के बाद वो निकल गया।
लेकिन उसके बाद पता नहीं चला कि वो किसी और कार में बैठकर गया या फिर किसी बस के रास्ते निकला है। पुलिस ने सेफ सिटी के कैमरों के साथ आसपास के लोगों से भी पूछताछ शुरू की है।