
पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की सर्वदलीय बैठक में जफ्फी पर सियासत गरमा गई है। इसको लेकर लुधियाना के कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने तंज कसा है। बिट्टू ने कहा कि 6 साल से नवजोत सिद्धू ने रैलियां करके सिर्फ 1 ही बात की थी कि नशा तस्कर मजीठिया ने पंजाब की जवानी खत्म की है।
उन्होंने कहा कि आम जिंदगी में मिलना, हाथ मिलाना अलग चीज है, पर सिद्धू साहब के मजीठिया प्रति रवैये से कांग्रेस का वर्कर बहुत हताश है। 2 दिन पहले मजीठिया से जफ्फी डालने के बाद बाद सिद्धू ने कहा था कि उनके आपसी मतभेद विचारधारा और पार्टी के हैं जो आगे भी रहेंगे।

सिद्धू ने मजीठिया को कहा था चिट्टे का व्यापारी
गौरतलब है कि सिद्धू ने विधानसभा में मजीठिया को सरेआम चिट्टे का व्यापारी कहा था। मजीठिया को नशे का तस्कर कह कर बुलाते थे। वहीं, मजीठिया सिद्धू को ठोको ताली कहकर तंज कसा करते थे। सिद्धू कहते थे जिसके पास कभी साइकिल थी, उसके पास रेंजरोवर और अमेरिका में पार्किंग लॉट कहां से आया। यहां तक सिद्धू ने मजीठिया को शराब माफिया, ड्रग्स माफिया कहा था।

जालंधर में गले मिले थे सिद्धू और मजीठिया
गुरुवार को जालंधर में पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के खिलाफ सभी विरोधी दलों की बैठक हुई थी। इस दौरान एक दूसरे के धुर विरोधी रहे नवजोत सिंह सिद्धू और बिक्रम सिंह मजीठिया ने जफ्फी डाली थी।
आम प्रोग्राम से लेकर विधानसभा सदन तक हर जगह एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखने वाले और एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधने वाले दोनों नेता सर्वदलीय बैठक में दोस्ती का हाथ बढ़ाते नजर आए।