
शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर के लिए दुआ मांगी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि डॉ. नवजोत सिद्धू कैंसर से शीघ्र स्वस्थ हों। वाहेगुरु उन्हें इस भयानक बीमारी से उभरने की शक्ति प्रदान करे, क्योंकि प्रत्येक परिवार में शक्ति के स्तंभ मां की जगह कोई नहीं ले सकता। हमारी दुआएं हमेशा उनके और परिवार के साथ हैं।
कैंसर से लड़ रही डॉ. नवजोत कौर के ऑपरेशन के तकरीबन सवा दो महीने के बाद अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने ये ट्वीट किया है। वहीं, आज डॉ. नवजोत कौर की दूसरी कीमोथेरपी भी हुई है।
10 सालों की खटास एक जफ्फी ने बदली
नवजोत सिंह सिद्धू व मजीठिया-बादल परिवार के साथ खटास तकरीबन 10 सालों से चली आ रही है। 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से लड़ने के बाद से नवजोत सिंह सिद्धू प्रचार के दौरान हमेशा ही बिक्रम मजीठिया के खिलाफ बोलते रहे हैं।
दोनों के बीच की दूरी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सिद्धू की चुनौती के बाद ही बिक्रम मजीठिया अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ने को तैयार हुए थे। जिसके बाद दोनों को हार का सामना करना पड़ा था।
डॉ. नवजोत कौर की दूसरी कीमोथेरपी
डॉ. नवजोत कौर की आज दूसरी कीमोथेरपी हो रही है। नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखा है- उसकी दूसरी कीमोथेरेपी… एक दृढ़ संकल्प के साथ लड़ना… वाहेगुरु की इच्छा के आगे झुकना, उन सभी को लाख धन्यवाद जो उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

मार्च महीने में हुआ था डॉ. नवजोत का ऑपरेशन
गौरतलब है कि डॉ. नवजोत कौर इस समय कैंसर से लड़ रही हैं। मार्च महीने में, नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई से एक सप्ताह पहले ही उन्हें अपना ऑपरेशन करवाना पड़ा था। जिसके लिए उन्होंने ट्वीट भी किया था। फिलहाल उनकी कीमोथेरेपी चल रही है।
दो दिन पहले नवजोत सिंह सिद्धू अपने परिवार के साथ ऋषिकेश गए थे। गंगा- दशहरा के अफसर पर उन्होंने गंगा में परिवार सहित स्नान भी किया था। दो दिन पहले जालंधर में बैठक का हिस्सा बनने के लिए वह सीधा ऋषिकेश से पहुंचे थे, जबकि उनका परिवार अभी भी वहीं है।