26.4 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

काम हुआ आसान! अब Paytm से ऐसे देखें लाइव ट्रेन और PNR स्टेटस, यहां जाने इसका पूरा प्रोसेस

Paytm: IRCTC के अलावा अब आप Paytm ऐप से भी लाइव ट्रेन और PNR स्टेटस की जांच कर सकते हैं. यह पूरा प्रोसेस बेहद आसान है जिसे हमने इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप समझाया है.

How to check train and pnr status by paytm know here काम हुआ आसान! अब Paytm से ऐसे देखें लाइव ट्रेन और PNR स्टेटस, यहां जाने इसका पूरा प्रोसेस

अब Paytm से ऐसे देखें लाइव ट्रेन और PNR स्टेटस

Train Status By Paytm: ट्रेन से सफर करने के लिए आजकल लोग IRCTC ऐप की मदद से घर बैठे ऑनलाइन अपनी टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा, वे लाइव ट्रेन स्टेटस और PNR स्टेटस की जांच भी कर सकते हैं. IRCTC ऐप के अलावा आपको Paytm और PhonePe आदि डिजिटल पेमेंट ऐप से भी ट्रेन टिकट बुक करने की सुविधा मिलती है. क्या आप जानते हैं कि Paytm एप आपको ट्रेन टिकट बुक करने के साथ-साथ PNR स्टेटस और लाइव ट्रेन स्टेटस देखने की सुविधा भी देता है? आप Paytm ऐप की मदद से भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. अगर आपको Paytm से लाइव ट्रेन और PNR स्टेटस देखना नहीं आता है तो यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप इसका तरीका बताने जा रहे हैं. पढ़िए इस आर्टिकल को पूरा…

Paytm ऐप पर ऐसे देखें ट्रेन स्टेटस
अगर आप अपना PNR स्टेटस और लाइव ट्रेन स्टेटस जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास PNR नंबर और ट्रेन नंबर होना जरूरी है. आप पेटीएम ऐप का यूज करके किसी भी IRCTC ट्रेन की लाइव रनिंग स्थिति का पता लगा सकते हैं. इसके अलावा, आप यह भी पता लगा सकते हैं कि ट्रेन किस ​प्लेटफार्म पर रुकेगी. इसके अलावा भी अन्य कई जानकारियां आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.

से देखें लाइव ट्रेन स्टेटस

• इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Paytm ऐप ओपन करना होगा.
• एप ओपन होने के बाद स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं और Trains Tickets वाले सेक्शन में जाएं.
• यहां आने के बाद अब Trains Status वाले बटन पर क्लिक कर दें.
• अब यहां ट्रेन का नाम और नंबर भरें.
• अब बोर्डिंग स्टेशन को सेलेक्ट कर लें और Check live Status बटन पर क्लिक कर दें.
• अब आप आसानी से ​प्लेटफार्म नंबर और ट्रेन अराइवल टाइम की जांच कर सकते हैं.

ऐसे करें PNR स्टेटस की जांच 

• अपना Paytm ऐप ओपन करें.
• Ticket Booking Section में जाएं और Trains Tickets ऑप्शन को चुनें.
• अब यहां आपको Check PNR टैब पर क्लिक करना है.
• इसके बाद अब आपको अपना 10 डिजिट वाला PNR नंबर डालना है.
• अब Check Now बटन पर क्लिक कर दें.
• यहां क्लिक करते ही ट्रेन की सारी डिटेल आपके सामने आ जाएगी.

ऐप के अलावा आप Paytm की वेबसाइट पर जाकर भी यह सारी जानकारी बहुत आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles