32.8 C
Jalandhar
Friday, July 25, 2025
spot_img

Rudraprayag News: रुद्रप्रयाग में तस्करी का काला कारोबार, गाड़ी में मिली 7 लाख 75 हजार की अवैध शराब

Rudraprayag News: शराब माफिया Uttarakhand के शांत गांवों में भी अपना पैर जमाने लगे हैं. गांव-गांव में अवैध तरीके से शराब पहुंचाई जा रही है, जिससे सामाजिक वातावरण खराब हो रहा है.

Rudraprayag Uttarakhand police caught illegal liquor worth more than 7 lakhs transported to Pauri ANN Rudraprayag News: रुद्रप्रयाग में तस्करी का काला कारोबार, गाड़ी में मिली 7 लाख 75 हजार की अवैध शराब

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब

Uttarakhand News: उत्तराखंड के पहाड़ों में अवैध शराब का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. जगह-जगह खुली अंग्रेजी शराब की दुकानों से शांत ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध तरीके से शराब पहुंचाई जा रही है. इससे जहां ग्रामीण क्षेत्र का शांत वातावरण खराब हो रहा है तो वहीं युवा भी नशे का आदी होता जा रहा है. रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जनपद से पौड़ी जनपद में पहुंचाई जा रही अवैध शराब (Illegal Liquor) के जखीरे को पुलिस (Rudraprayag Police) ने पकड़ लिया है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने 7 लाख 75 हजार रुपये की अंग्रेजी शराब की 96 पेटियां एक वाहन से बरामद किया.

पैर जमाने में लगे शराब माफिया
उत्तराखंड एक धार्मिक क्षेत्र है. हर साल यहां लाखों तीर्थयात्री आते हैं. खासकर यहां के ग्रामीण क्षेत्र शांत हैं. यही कारण है कि उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों को पर्यटकों की ओर से काफी पसंद किया जाता है. अभी तक जो ग्रामीण क्षेत्र और वहां के लोग नशे से दूर थे, अब शराब माफिया उन शांत गांवों में भी अपना पैर जमाने लग गये हैं. गांव-गांव में अवैध तरीके से शराब पहुंचाई जा रही है, जिससे जहां गांवों का सामाजिक वातावरण खराब हो रहा है तो वहीं यहां के तीर्थाटन को भी नुकसान पहुंच रहा है.

वाहन चालक किया गया गिरफ्तार
रुद्रप्रयाग जनपद की अवैध अंग्रेजी शराब की दुकानों से पौड़ी जनपद में भी शराब पहुंचाई जा रही है. बद्रीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग और पौड़ी जनपद की सीमा पर पुलिस की ओर से चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक छोटे वाहन से 96 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई. पुलिस ने शराब को अपने कब्जे में लेकर वाहन को सीज करते हुये वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. इस शराब की बाजार कीमत 7 लाख 75 हजार रुपये है. पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉक्टर विशाखा भदाणे ने कहा कि चेकिंग के दौरान यह शराब पकड़ी गई है. वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles