
पंजाब के मोगा जिले के गांव कोटला राय में किसान कुलदीप सिंह कंबाइन के जरिए अपने खेतों में गेहूं की फसल की कटाई करवा रहा था। शनिवार शाम को लगभग 5 बजे अचानक चिंगारी निकलने से खेतों में आग लग गई, जो देखते ही देखते पूरे खेत में फैल गई।
ग्रामीणों ने खुद बुझाई आग
गांव वालों ने स्प्रे वाली टंकी में पानी डालकर आग बुझाने का काम शुरू किया। बाघापुराना नगर कौंसिल और मोगा नगर निगम में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाने के लिए लगातार फोन करते रहे, लेकिन एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद गांव वालों द्वारा अपने स्तर पर ही आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं आईं
न तो बाघापुराना, न ही मोगा से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। काला सिंह ने बताया कि उसके भतीजे कुलदीप सिंह की 2 लाख रुपए कीमत की 4 एकड़ में खड़ी फसल जलकर राख हो गई। साथ ही खेतों में खड़ा 2 लाख रुपए कीमत का ट्रैक्टर भी जलकर राख हो गया।

