26.8 C
Jalandhar
Saturday, August 2, 2025
spot_img

ABP Cvoter Opinion Poll: इस पोल के नतीजे देख टेंशन में आ जाएगी कांग्रेस, इतनी कम सीटों पर कैसे बनेगी कर्नाटक सरकार, चौंकाने वाला सर्वे

ABP C-Voter Survey: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. इस बीच राज्य में चुनाव को लेकर एक सर्वे आया है जिसके नतीजे देख कांग्रेस की टेंशन बढ़ जाएगी.

abp c voter karnataka assembly election survey big shock for congress getting 82 to 87 seat ABP Cvoter Opinion Poll: इस पोल के नतीजे देख टेंशन में आ जाएगी कांग्रेस, इतनी कम सीटों पर कैसे बनेगी कर्नाटक सरकार, चौंकाने वाला सर्वे

सर्वे में कांग्रेस को झटका ( Image Source : PTI )

ABP C Voter Karnataka Election Survey: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही राज्य में चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. चुनाव आयोग ने 10 मई को राज्य में चुनाव कराने की घोषणा की है. चुनाव परिणाम 13 मई को जारी किए जाएंगे. चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही एबीपी न्यूज समेत दूसरे सर्वे के नतीजे भी सामने आए हैं. पोल्स ऑफ पोल्स की बात करें तो कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर है और कांग्रेस सरकार बनाने की ओर बढ़ती नजर आ रही है, लेकिन एक सर्वे ऐसा भी है जिसके नतीजे देखकर कांग्रेस की टेंशन बढ़ जाएगी. पॉपुलर पोल्स के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस की सरकार बनाने की उम्मीद बिना किसी सहारे के पूरी नहीं हो पाएगी.

पॉपुलर पोल्स के सर्वे में राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 82-87 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. कांग्रेस के लिए टेंशन की बात ये है सर्वे में बीजेपी को भी बराबर (82-87) सीट मिलती दिखाई गई हैं. राज्य की तीसरी प्रमुख पार्टी जेडीएस को 42-45 सीट मिलती दिखाई गई हैं.

जेडीएस बनेगी किंग मेकर

पॉपुलर पोल्स का ओपिनियन पोल अगर वास्तविक नतीजों में बदलता है तो राज्य की सत्ता पर काबिज होने का सपना पाले कांग्रेस के लिए जेडीएस से हाथ मिलाना मजबूरी होगी. पिछले कुछ दिनों से जेडीएस के रिश्ते कांग्रेस से ठीक नहीं चल रहे हैं. वहीं, जेडीएस पहले भी बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना चुकी है.

 

मैटराइज पोल में भी कांग्रेस को नुकसान

पॉपुलर पोल्स के साथ ही मैटराइज ने भी सर्वे किया है. मैटराइज के सर्वे के मुताबिक राज्य में कांग्रेस को 88-98 सीटें मिल रही हैं. बीजेपी को 96-106 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. जेडीएस को 23-33 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. अन्य को 2-7 सीट मिल रही है. मैटराइज सर्वे के नतीजे देखें तो यहां कांग्रेस की सीटें पॉपुलर पोल्स सर्वे के मुकाबले ज्यादा हैं, लेकिन सबसे ज्यादा सीट बीजेपी के पास जाने के चलते उसके सरकार बनाने की संभावना भी ज्यादा बन रही है.

क्या कहता है पोल ऑफ पोल्स ?

पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक कांग्रेस को 100-108 सीट मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है. बीजेपी के खाते में 81-89 सीट जाती दिखाई दे रही हैं, जबकि जेडीएस को 27-35 सीट मिल रही है. अन्य को 1-3 सीट मिल रही हैं.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles