
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस के भाई की वीडियो वायरल होने के बाद एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) एक्शन में है। AGTF ने सिंगर करण औजला के मैनेजर शारपी घुम्मण सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ मोहाली थाने में मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि 16 अप्रैल को पंजाबी सिंगर करण औजला और शैरी मान की यूएसए में शादी में गाते हुए की वीडियो वायरल हुई थी। इस वीडियो में लॉरेंस का भाई अनमोल नाचते हुए दिखा था। हैरानी की बात यह थी कि विदेश मंत्रालय ने सितंबर 2022 में बयान जारी किया था कि अनमोल को कीनिया में डिटेन किया गया है, लेकिन अप्रैल में उसकी वीडियो सामने आने के बाद विदेश मंत्रालय को भी इस पर सफाई देनी पड़ी थी।
अनमोल के बारे में करेगी पूछताछ
मिली जानकारी के अनुसार शारपी को पटियाला से गिरफ्तार किया गया है। शारपी सिंगर करण औजला का खास है। करण औजला के साथ-साथ दिखने के अलावा उसका नाम कबड्डी कार्यक्रम आयोजित करवाने में भी आता है। फिलहाल AGTF उससे अनमोल के बारे में पूछताछ करना चाहती है।
खुफिया एजेंसियों पर उठे थे सवाल
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस के साथ-साथ अनमोल का नाम भी सामने आया था। लॉरेंस ने उसे नेपाल के रास्ते फेक पासपोर्ट के साथ विदेश भिजवा दिया था, लेकिन हैरानी की बात है कि सितंबर 2022 में उसके डिटेन किए जाने की जानकारी के बाद ना ही पंजाब सरकार और ना ही राज्य सरकार की खुफिया एजेंसियों ने अनमोल की सुध ली।
वह अमेरिका में खुला घूम रहा था और विदेश मंत्रालय को यह भी पता नहीं था कि अमेरिकी सरकार ने उसकी डिटेंशन खत्म कर उसे खुला छोड़ दिया है।
मूसेवाला मर्डर में शामिल लॉरेंस का भाई अमेरिका में: सिंगर औजला व शैरी मान के गीतों पर झूम रहा; बलकौर सिद्धू बोले- सब मिले हुए

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में शामिल अनमोल अमेरिका में दिखा है। अनमोल मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस का भाई है। वह पंजाबी सिंगर करण औजला और शैरी मान के शो में पहुंचा हुआ था। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि सरकार की एक और बात झूठी निकली। ऐसा लगता है कि सब मिले हुए हैं
लॉरेंस के भाई की VIDEO पर केंद्र सरकार एक्टिव: केंद्र ने कहा- सितंबर में डिटेन था; अभी की जानकारी ले रहे, मूसेवाला मर्डर में शामिल था अनमोल

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की साजिश में शामिल गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल लॉरेंस का अमेरिका से वीडियो सामने आने के बाद केंद्र सरकार एक्टिव हो गई है। अनमोल लॉरेंस हाल ही में कैलीफोर्निया में दो पंजाबी गायकों शैरी मान और करण औजला के साथ नजर आया था

