Rakhi Sawant On Adil Family: एक्ट्रेस राखी सावंत मैसूर कोर्ट के बाहर आदिल खान दुर्रानी और उनके परिवार पर एक नया आरोप लगाया और बताया कि क्यों उनका परिवार उन्हें एक्सेप्ट नहीं कर रहा है.

राखी सावंत ने आदिल के परिवार पर लगाए आरोप ( Image Source : Instagram )
Rakhi Sawant On Adil and His Family: ‘ड्रामा क्वीन’ कही जाने वाली राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) इस वक्त मैसूर पुलिस की कस्टडी में हैं. कुछ दिन पहले ही राखी ने आदिल पर चीटिंग, मारपीट समेत कई आरोप लगाए थे, जिसके बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया था. इसके बाद उनके खिलाफ कई आरोप लगे और नए-नए खुलासे हो रहे हैं. आदिल के खिलाफ मैसूर में भी केस चल रहे हैं, ऐसे में उनकी कस्टडी मैसूर पुलिस को दी गई. राखी मैसूर भी पहुंचीं, जहां उन्होंने आदिल की फैमिली पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
राखी का आदिल के परिवार पर आरोप
राखी सावंत ने मैसूर कोर्ट के बाहर मीडिया संग बातचीत में खुलासा किया कि आदिल की फैमिली उनके साथ काफी रूड है और वह इस शादी को नहीं मान रहे हैं, क्योंकि राखी हिंदू हैं. राखी ने रोते हुए कहा, “उसने (आदिल) ने मुझसे शादी की है. मुझे न्याय चाहिए. आज सुबह मैंने उसके पिता से बात की. उन्होंने मुझसे कहा कि वह मुझे एक्सेप्ट नहीं कर सकते हैं, क्योंकि मैं एक हिंदू हूं. जब मैंने उनसे कहा कि मैंने इस्लाम कबूल करने के बाद उनके बेटे से शादी की है, तो अब वह मेरा कॉल नहीं ले रहे हैं.
आदिल को तलाक नहीं देना चाहती राखी
‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस का ये भी कहना है कि आदिल उन्हें बार-बार तलाक की धमकी दे रहे हैं, लेकिन वह उन्हें तलाक नहीं देंगी. राखी ने कहा, “आदिल मुझे तलाक देने की धमकी दे रहे हैं. मैं उन्हें तलाक नहीं देना चाहती हूं. मैं उनकी पत्नी हूं. उनके पिता ने मुझसे बहुत रूड तरीके से बात की. मैं मैसूर में किसी को नहीं जानती हूं, लेकिन मुझे न्याय चाहिए. मेरे पास शादी के सभी कागजात हैं. अब मैं कहां जाऊं? मैं क्या करूं?”