33.6 C
Jalandhar
Sunday, July 6, 2025
spot_img

भारत-जापान के बाद अब ब्रिटेन में चीन से आने वाले यात्रियों का COVID टेस्‍ट अनिवार्य, अमेरिका ने भी उठाए कदम

Covid Test Mandatory For Travellers From China: चीन से आने वाले यात्रियों को ब्रिटेन में भी कोरोना जांच करानी होगी. कोई कोरोना संक्रमित मिला तो वो क्वारंटीन में रखा जाएगा. नई कोविड गाइडलाइन जारी होगी.

Coronavirus outbreak United kingdom To Make Covid Test Mandatory For Passengers From China भारत-जापान के बाद अब ब्रिटेन में चीन से आने वाले यात्रियों का COVID टेस्‍ट अनिवार्य, अमेरिका ने भी उठाए कदम

कई देशों में यात्रियों के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य किया गया है. (Getty images)

(Coronavirus) सबसे पहले फैला था, वहां संक्रमण के बढ़ते मामले अब दुनियाभर को चिंता में डाल रहे हैं. ज्यादातर देशों में कोरोना के मामले कम हो गए थे लेकिन चीन में अब जो हालात देखे जा रहे हैं, उससे अन्य देश काफी सतर्क हैं. भारत, अमेरिका और जापान के बाद खबर है कि ब्रिटेन (United kingdom) भी चीन से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना टेस्‍ट अनिवार्य (Covid Test Mandatory) कर जांच करेगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन से आने वाले यात्रियों को ब्रिटेन में अपनी कोरोना टेस्‍ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. वहीं, ब्रिटिश सरकार चीन से आने वाले यात्रियों के लिए जल्दी ही गाइडलाइन घोषित करने जा रही है, जो यात्रियों को माननी होगी. ये कदम ऐसे समय में उठाए जा रहे हैं जब अमेरिका भी नए कोरोना मामलों की वृद्धि के बीच चीन से आने वाले यात्रियों के लिए नए कोरोना उपायों को लागू करने पर विचार कर रहा है. एक रिपोर्ट में कहा गया कि चीन में कोरोना मामलों में उछाल और संक्रमितों की संख्या में पारदर्शिता न होना अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की चिंता बढ़ा रहा है.

चीन से आ रहे यात्रियों के लिए जापान में कोरोना टेस्‍ट अनिवार्य

इससे पहले 30 दिसंबर से जापान ने चीन से आने वाले यात्रियों के के लिए कोरोना टेस्‍ट अनिवार्य कर दिया. क्योदो न्‍यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी. रिपोर्ट में कहा गया कि यह फैसला मैनलैंड चीन के यात्रियों और उन लोगों पर लागू होगा, जिन्होंने पिछले सात दिनों के भीतर वहां की यात्रा की थी. जापान पहुंचने पर उन्हें कोरोना टेस्ट कराना होगा. कोविड पॉजिटिव पाए जाने वालों को सात दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाएगा. बीते मंगलवार को जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा ने इस फैसले की घोषणा की.

भारत में भी चीन से आए यात्रियों के लिए सख्‍त गाइडलाइन

भारत में भी चीन सहित 6 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी गई है. इस सूची में चीन के अलावा सिंगापुर, हांगकांग, कोरिया, थाईलैंड और जापान आदि देश शामिल हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस बारे में बताया कि भारत सरकार ने इन देशों की यात्रा करने वाले लोगों के लिए संशोधित कोविड गाइडलाइन जारी की है. उन्‍होंने कहा कि यदि इन देशों के किसी भी यात्री में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं या वे कोरोना पॉजिटिव मिलते हैं तो उन्‍हें क्‍वारंटीन में रखा जाएगा.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles