31.3 C
Jalandhar
Saturday, July 5, 2025
spot_img

Air Show Agra: एयरफोर्स के कार्यक्रम में पहुंचे रक्षा मंत्री, आगरा के आसमान में हवाई करतब दिखाएंगे विमान

आगरा में भारतीय वायु सेना के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आगरा पहुंच गए हैं. भारतीय वायु सेना के साथ इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपिंस, थाईलैंड, म्यांमार वियतनाम, ब्रुनेई, लाओस, कंबोडिया देशों से भी डेलिगेट्स मेगा शो के लिए पहुंच चुके हैं

Agra News: आगरा के आसमान में अब से कुछ ही देर में लड़ाकू विमान की गर्जना देखने को मिलेगी. भारतीय वायु सेना का शौर्य अब से कुछ ही देर में युद्ध अभ्यास करते हुए आसमान में नजर आने वाला है. इस अभ्यास को देखने के लिए खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगरा में हो रहे इस कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं. भारतीय वायु सेना के साथ इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपिंस, थाईलैंड, म्यांमार वियतनाम, ब्रुनेई, लाओस, कंबोडिया देशों से भी डेलिगेट्स मेगा शो के लिए पहुंच चुके हैं.

कई अन्य देशों के प्रतिनिधि भी हो रहे शामिल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय वायुसेना आगरा के वायुसेना स्टेशन पर वार्षिक संयुक्त मानवीय सभ्यता और आपदा राहत अभ्यास कर रही है. इस अभ्यास में कई देशों के प्रतिनिधि आपदा प्रबंधन पर अपने अनुभव साझा करेंगे. जिसमें देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हो रहे हैं. इसके लिए वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं. वहीं इसमें कई अन्य देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हैं और कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारियां कर ली जा चुकी है. अब से कुछ ही देर में भारतीय वायुसेना के विमान आगरा के आसमान में गर्जना करेंगे.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles